महेन्द्र वैष्णव आमेट
राजसमंद
उपखंड अधिकारी ने शिविरों का किया औचक निरीक्षण,
निरीक्षण में कई कार्मिक मिले नदारद,
अनुपस्थित कार्मिकों को थमाये नोटीस,
आमेट राजसमंद , उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक द्वारा उपखंड क्षेत्र में चल रहे मंहगाई राहत शिविर ,प्रशासन गांव के संग शिविरों का औचक निरीक्षण किया गया l
इस दौरान आमेट शहरी क्षेत्र में राम चौक स्थित जय सिंह श्याम मंदिर के पास आयोजित प्रशासन शहरों के संग कैंप में कार्मिक अनुपस्थित पाए गए l उपखंड अधिकारी ने बताया कि अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी करके उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी l
महंगाई राहत शिविर...... जिलोला,सरदारगढ़,में सभी व्यवस्थाएं संतोषप्रद पाई गई। साथ ही क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए सियाणा में भी स्थाई महंगाई राहत शिविर प्रारंभ किया गया।
आईडाणा शिविर में महंगाई राहत पंजीयन के साथ राजस्व संबंधी इंद्राज दुरस्तीकरण ,नामांतरण आदि कार्यों के शिविर में ही हाथो हाथ आदेश जारी किए गए l
इस दौरान जिला परियोजना समन्वयक सुमन अजमेरा,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह तोमर,तहसीलदार देवा राम, उप तहसीलदार सीताराम,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह,एसीबीईओ रामावतार मीणा,विकास अधिकारी शैलेंद्र खींची,शिविर नोडल अधिकारी महावीर बघेरवाल सहित समस्त विभागों के अधिकारी ,कर्मचारी उपस्थित थे
0 Comments