नमो नमो मोर्चा भारत, हरियाणाकी जिला वार्ड कार्यकारिणी संयोजन की योजना पर बैठक एवं नवीन दायित्वों की घोषणा।
नमो नमो मोर्चा भारत , हरियाणा के जिला गुरुग्राम की बैठक सेक्टर 4 में संपन्न हुई। बैठक में शहर की सक्रिय सामाजिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस बैठक में हरियाणा प्रदेश की संगठन महामंत्री श्रीमती रेनू गुप्ता एवं गुरुग्राम ज़िला महिला अध्यक्षा श्रीमती रचना रोहिल्ला ने गुरुग्राम के विभिन्न वार्डों में संगठन को मजबूत करते हुए सभी वार्ड की कार्यकारिणी समितियों का गठन जोर दिया एवं बताया कि जन जन तक समाजिक कार्यों के द्वारा मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार की योजनाओं के लाभ एवं जानकारी अंतिम पायदान पर खड़े हुए प्रत्येक व्यक्ति को मिले यह सुनिश्चित करना हमारे संगठन का उद्देश्य है।
बैठक में कुछ नवीन दायित्व सक्रिय महिला सदस्यों को सौंपे जिनमें श्रीमती रमिता जैन को वार्ड 13, श्रीमती सोनिया भल्ला को वार्ड 6 की अध्यक्षा के दायित्व पर मनोनीत किया। ज्योति, विनीता तथा अन्य सभी महिलाओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की और संगठन के लक्ष्यों को ध्यान रख कर प्रचार प्रसार के साथ निरंतर जनकल्याण कार्य करने का संकल्प लिया। इसी संकल्प के साथ बैठक समाप्त हुई।
0 Comments