द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम में दीक्षांत समारोह का हुआ समापन।

 द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम में दीक्षांत समारोह का हुआ समापन।



रेलवे रोड़ स्थित द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम में आज 67 वें दीक्षांत समारोह का भव्य समापन हुआ।शिक्षा मंदिर में शिक्षा मंत्री की उपस्थिति ने कार्यक्रम की भव्यता को चार चांद लगा दिए।सबसे पहले गुरु द्रोणाचार्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण हुआ।ओपन जिम का विधिवत उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि ने तीन पौधे भी लगाए। मुख्य अतिथि मूलचंद शर्मा ने अपने भाषण में कहा कि शिक्षक का आशीर्वाद विद्यार्थियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता।



इस मौके पर उन्होंने अपने इतिहास के अध्यापक की चर्चा करते हुए बताया कि उनकी बदौलत उन्हें बहुत अच्छे अंक प्राप्त हुए थे।कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य डॉ विरेंद्र सिंह अंतिल ने इस दौरान वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।मंच संचालक डॉ राजकुमार शर्मा ने अनूठे अंदाज से कार्यक्रम में जान डाल दी। पूर्व डिप्टी स्पीकर हरियाणा सरकार गोपीचंद गहलोत ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की।इस दौरान समाज सेवी नवीन गोयल भी कार्यक्रम में  उपस्थित रहे।



बताते चलें कि  इस कार्यक्रम में आठ सौ विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई।बीच बीच में" डी जी सी तेरी जय हो "नामक कॉलेज गान की मधुर ध्वनि भी कानों में पड़ रही थी।शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने कॉलेज प्राचार्य डॉ विरेंद्र सिंह अंतिल की कार्यशैली की तारीफ की।वे कॉलेज कार्यक्रम की भव्यता से प्रभावित दिखे।उन्होंने कॉलेज के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि गुरुग्राम गुरु द्रोण की भूमि है और मुझे इस महाविद्यालय के प्रांगण में सकारात्मक ऊर्जा महसूस हुई है।इस मौके पर सुरेंद्र गहलौत,उपप्राचार्य डॉ सुदेश राव,अनुशासन अधिकारी प्रो लीलमणी गौड़, मंच सह संचालक डॉ प्रियंका लांबा, एन सी सी अधिकारी प्रो सुशील सैनी, एन एस एस अधिकारी प्रो गोबिंद, डॉ करतार सिंह नरवाल, प्रो एन के अरोड़ा, प्रो प्रवीण फोगाट, प्रो डॉ सीमा चौधरी,प्रो डॉ करमबीर, प्रो सत्यपाल, प्रो शिवालिक, प्रो डॉ मोनिका गहलावत, प्रो भूप सिंह,प्रो छत्तरपाल आदि सभी प्रोफेसर उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments