मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम ने दिया जन संदेश कुम्हार परिवारों के लिए
मिट्टी की खुशबू राष्ट्रीय मुहिम आगे बढ़ रही है आदरणीय संदीप मारवाह जी से मिलना हुआ उनका आशीर्वाद मिला नोएडा उत्तर प्रदेश फिल्म सिटी मारवाह स्टूडियो में मिट्टी की खुशबू राष्ट्रीय मुहिम एक संकल्प के साथ पहुंची संदीप मारवा जी ने अपने आए हुए साउथ कोरिया के डेलिगेट्स से भी मिलवाया और हमने मिलकर साउथ कोरिया के डेलिगेट्स को मिट्टी की खुशबू से सम्मानित किया जो कि उनको बहुत ही अच्छा लगा और उन्होंने मिट्टी से बने उस बर्तन की 8 को देखकर बहुत ही प्रसन्न चित्त हुए और उसको महार को उस मत पॉटर को बहुत सराहा यह एक बहुत ही रचनात्मक कदम देश के प्रति एक राष्ट्रीय भाव को दिखाता है जोकि फाउंडर हीरा मित्र वेला और मीडिया उपाध्यक्ष राष्ट्रीय अनिल अरोड़ा जी के साथ मिलकर उन्होंने आदरणीय संदीप वर्मा जी को मिट्टी की खुशबू राष्ट्रीय मुहिम से सम्मानित भी किया गया,
मिट्टी का आर्ट से बना हुआ एक जग देकर उनको जो की मौसम की मार किसान परिवारों को पड़ी है तो कुम्हार परिवारों का भी दर्द समझकर एक समाज को जन संदेश भी दिया कि आप मिट्टी से बने सामान का उपयोग करें और ज्यादा से ज्यादा इसका उपयोग करके और उपहार स्वरूप भी दें जिससे हमारे देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी और कुम्हार मित्र बनकर पर्यावरण रक्षक बने और एक जनचेतना जगाने का हीरा मित्रों हिलाने जो संकल्प लिया है ए प्लस फाउंडेशन ट्रस्ट गुरुग्राम हरियाणा द्वारा यह नॉनप्रॉफिट एबल ड्राइव जो एक राष्ट्रीय मुहिम वह वोकल फॉर लोकल और लोकल टू ग्लोबल इसको लेकर जाने का उन्होंने एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म तैयार किया है,
आदरणीय संदीप मारवाह जी ने कहा यह मुद्दा बहुत अच्छा राष्ट्रहित है और आदरणीय प्रथनमंत्री मोदी जी की रोशनी दिखाई गई से प्रेरित होकर मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम चलाई जा रही है,
इससे हमारे कुम्हार परिवारों की आजीविका मजबूत होगी देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी चाइनीस आइटम का हमें उपयोग नहीं करना है और इससे कार्बन रिसेप्शन में भी जो के सिंगल यूज प्लास्टिक का एक बहुत अच्छा हम इसमें कर सकते हैं यूज तो मिट्टी से बने सामान से अपने जीवन शैली को मजबूत करें स्वस्थ जीवन निरोग का या जिए और मिट्टी के बर्तनों से जो पौष्टिकता बची रहती है उसे अपने जीवन शैली को मजबूती प्रदान करें इसका संदेश हीरा मित्रों हिलाने आदरणीय संदीप वर्मा जी के साथ मिलकर जन जन को दिया,
मिट्टी की खुशबू राष्ट्रीय मूवी 21वीं सदी की एक जनचेतना जगाने की मुहिम है जो के घर घर तक जन जन तक जाकर मिट्टी की वस्तुओं का प्रचार और पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ पौधे लगाने के से लाइव शॉप नर्सरी डेवलपमेंट और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी डिजिटल प्लेटफॉर्म द्वारा भी और नए अवसर आप प्राप्त कर सकते हैं बहुत ही अच्छा राष्ट्रीय मुहिम द्वारा कार्य हो रहा है इसमें अलग-अलग स्टेट्स के ब्रांड एंबेसडर और महानुभव और बुद्धिजीवी को भी साथ में लेकर और मीडिया जो कि लोकतंत्र का एक बहुत मजबूत पिलर है उसको साथ लेकर एक जनचेतना जगाने का कार्य हो रहा है आप भी जुड़ें और देश और राष्ट्र निर्माण में सहायक हो ,
आदरणीय संदीप मारवाह जी ने इमेजेस सपोर्ट करते हुए अपने मार्वल स्टूडियो में लाइव ऑन एयर प्रोग्राम के लिए सम्मानित किया जिसमें फाउंडर हीरा मित्र रोहिल्ला और मीडिया उपाध्यक्ष राष्ट्रीय अनिल अरोड़ा जी ने अपने कार्यों के बारे में अपनी राष्ट्रीय मुहिम के बारे में अब तक जो किया उसके बारे में और आपका विजन प्रॉपर बताया और लाइव ऑन एयर के माध्यम से जन-जन तक जो के मार्वल स्टूडियो रेडियो नोएडा 107.4 आपकी आवाज़ स्टूडियो द्वारा जन संदेश दिया गया आप भी मिट्टी की खुशबू राष्ट्रीय मुहिम के साथ जुड़े और पर्यावरण के रक्षक बने,
मौसम की मार झेलते किसान और कुमार भाई भी यह संदेश भी दिया गया कि मिट्टी की खुशबू राष्ट्रीय मुहिम द्वारा के आप मिट्टी से बने सामान का उपयोग करें और उपहार स्वरूप दें और कुमार भाइयों को जो मौसम की मार पड़ी है उनकी आजीविका का भी ख्याल करके उनको भी मजबूती दे,
0 Comments