केकड़ी । भारतीयता, राष्ट्रीयता एवं हिन्दुत्व के बारे में समाज में जो भ्रम फैलाया जा रहा है उसका निदान शिक्षा के माध्यम से ही सम्भव है। आज बहुत सोच समझकर के सोची समझी साजिश के तहत समाज में ऐसे विमर्श खड़े किए जा रहे है जिसमें भारतीयता, राष्ट्रीयता एवं हिन्दुत्व को अलग-अलग करके समाज एवं राष्ट्र को कमजोर करने का प्रयत्न किया जा रहा है।
यह विचार शुक्रवार को स्थानीय अजमेर रोड़ पर स्थित पटेल आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में चल रहे विद्या भारती राजस्थान के 10 दिवसीय नवीन प्रधानाचार्य प्रशिक्षण वर्ग में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम ने व्यक्त किए।
इस वर्ग में विद्या भारती के अखिल भारतीय अधिकारी दिलीप बेतकेकर का भी सानिध्य मिला। उन्होंने कहा कि विद्या भारती का अधिष्ठान राष्ट्रीय अधिष्ठान है जो अपने बालकों में हिन्दुत्व के प्रति गौरव, समाज के प्रति एकात्मता का बोध और संवेदनशीलता एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित व्यक्तित्व तैयार कर रही है।
वर्ग संयोजक एवं विद्या भारती के प्रान्त सचिव किशनगोपाल कुमावत ने बताया कि इस वर्ग में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को केन्द्र में रखकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही इस दौरान योग, संगीत, शारीरिक, नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा, कौशल विकास, प्रशासनिक कार्य एवं विभिन्न वैचारिक सत्रों के माध्यम से नवीन प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वर्ग में पूरे राजस्थान के सभी जिलों से 101 संभागी भाग ले रहे है।
इस अवसर पर विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवप्रसाद, शिक्षाविद हनुमान सिंह राठौड़, प्रान्त प्रचारक विजयानन्द, चित्तौड़, जोधपुर एवं जयपुर के प्रान्त सचिव क्रमशः किशनगोपाल कुमावत, गंगाविष्णु एवं अशोक पारीक उपस्थित रहे। वर्ग के आगामी दिनों में भी विद्या भारती के राष्ट्रीय स्तर के अधिकारियों का प्रवास रहेगा।
0 Comments