कैसी है सरकार- जंतर मंतर पर बैठे हैं हमारे गोल्डन स्टार : पंकज डावर

 कैसी है सरकार- जंतर मंतर पर बैठे हैं हमारे गोल्डन स्टार : पंकज डावर



 डावर ने कहा देश के प्रधानमंत्री क्या सिर्फ मन की बात करेंगे, आखिर मन की बात सुनेंगे कब

गुड़गांव 28 अप्रैल

अपनी मांगों को लेकर जंतर मंतर पर बैठे हरियाणा के पहलवानों को लेकर पूरे हरियाणा में लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है खिलाड़ियों की समस्या के संदर्भ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने भाजपा सरकार पर जमकर हमले किए,

 पंकज डावर ने कहा कि आखिर यह कैसी सरकार है जिस सरकार में हमारे प्रदेश के गोल्डन स्टार जिन्होंने पूरे विश्व में हरियाणा की पहलवानी का डंका बजा रखा है आज उन्हें जंतर मंतर पर अपनी मांग पूरी कराने के लिए बैठना पड़ रहा है, सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ रहा है, 

पंकज डावर ने कहा कि क्या देश के प्रधानमंत्री सिर्फ अपनी ही मन की बात करेंगे, क्या देश के लोगों के मन में क्या चल रहा है देश के लोगों की मन की बात सुनेंगे नहीं, पंकज डावर ने कहा कि समय तेजी से बदल रहा है, खुद भाजपा के कार्यकर्ता भी अब प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात नहीं सुनते, आज सिर्फ वही सरकारी कर्मचारी और सरकारी संस्थान जिन्हें जबरन मन की बात सुनाई जाती है वही मन की बात सुनते हैं, 

पंकज डावर ने कहा कि पूरे हरियाणा में युवा गुस्से में हैं अगर मोदी सरकार ने जल्द से जल्द खिलाड़ियों की बात नहीं सुनी और उनकी बातें नहीं मानी तो पूरे प्रदेश का युवा एकजुट होगा और खिलाड़ियों के समर्थन में सड़कों पर आने को मजबूर होगा,

फोटो कैप्शन

पंकज डावर

Post a Comment

0 Comments