गुरुग्राम के अर्शप्रीत सिंह साहनी करेंगे हरियाणा का प्रतिनिधित्व
दो दिवसीय चलने वाली राज्य स्तरीय अंडर 17 आयु वर्ग (ओपन) शतरंज प्रतियोगिता का आगाज़ 22 अप्रैल को डीपीएसजी स्कूल फरीदाबाद, हरियाणा में हुआ और 23 अप्रैल को समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में राज्य के अनेकों ज़िलों से खिलाड़ियों ने भाग लिया।
यह प्रतियोगिता 7 चक्रों में राउण्ड स्विस लीग आधार में खेली गई। गुरुग्राम शहर के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अर्शप्रीत सिंह साहनी का इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन रहा और प्रथम रनर अप रहे। *अगले महीने पंजाब में होने वाली अंडर 17 नैशनल चैस चैम्पियनशिप में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे।*
इस मौके पर अर्शप्रीत सिंह साहनी को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और 1000 रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।
स्कूल की प्रधानचार्य डॉक्टर अंशु अरोड़ा और स्कूल के कोच सोनू कुमार ने भी बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
0 Comments