जरुरतमंदों को भोजन कराना है सबसे बड़ा पुण्य का कार्य : मुकेश शर्मा पहलवान

 जरुरतमंदों को भोजन कराना है सबसे बड़ा पुण्य का कार्य : मुकेश शर्मा पहलवान



गुरुग्राम। पुलिस पब्लिक रोटी पानी बैंक द्वारा संचालित भोजन वितरण कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता व श्याम भक्त मुकेश शर्मा पहलवान शामिल हुए और उन्होंने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए संस्था के कार्यों को जनकल्याणकारी बताया। संस्था ने सेवा संकल्पित के 500 दिन पूरी कर लिए हैं। संस्था पिछले काफी समय से जरुरतमंद लोगों को भोजन वितरित करती आ रही है, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक भोजन पहुंच सके और कोई भूखा न रहे। मुकेश शर्मा ने कहा कि शास्त्रों में उल्लेखित है कि किसी जरुरतमंद को यदि अन्न ग्रहण करा दिया जाए तो वह सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है। 



मानव कल्याण के लिए जरुरतमंद लोगों की सेवा करनी चाहिए तथा पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए हमेशा प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि अन्य संस्थाओं को भी समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन कर जरुरतमंदों की सेवा करनी चाहिए। जिस प्रकार संस्था ने 500 दिनों का  लक्ष्य पूरा किया है, उसी प्रकार संस्था सफलतापूर्वक एक हजार दिनों का लक्ष्य भी शीघ्र पूरा कर लेगी।

Post a Comment

0 Comments