समाज को एकजुट रखने और प्रेम भाव से रहने का संदेश देता है सनातन धर्म : मुकेश शर्मा पहलवान

समाज को एकजुट रखने और प्रेम भाव से रहने का संदेश देता है सनातन धर्म : मुकेश शर्मा पहलवान



गुरुग्राम। ज्योति पार्क स्थित  क्षेत्र में श्रीमदभागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता व परम श्याम भक्त मुकेश शर्मा पहलवान मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। मुकेश शर्मा ने कथा व्यास बालयोगी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में भगवान श्रीकृष्ण के मनमोहक गीतों ने जहां वातावरण भक्तिमय बना दिया, वहीं श्रद्धालु गीतों पर जमकर थिरकते दिखाई दिए। 



मुकेश शर्मा ने आयोजकों द्वारा किए जा रहे धार्मिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन युवा पीढ़ी व प्रबुद्धजनों को अध्यात्म के मार्ग पर आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। सनातन धर्म समाज को एकजुट रखने और प्रेम भाव से रहने का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि श्रीमदभागवत गीता एक ऐसा ग्रंथ है, जिसमें दिए गए उपदेश लोगों के जीवन का कल्याण करते हैं। इन उपदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। श्रीमदभागवत कथा का श्रवण करने से जीवन में आए समस्त कष्टों का नाश हो जाता है। इस अवसर पर आयोजकों ने मुकेश शर्मा पहलवान का जोरदार स्वागत किया।

Post a Comment

0 Comments