आम आदमी पार्टी गुडगाँव ने अंबेडकर जयंती धुमधाम से मनाई

 


 
गुडगाँव,14 अप्रैल
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर आम आदमी पार्टी के प्रेरणास्रोत हैंl बाबासाहेब की 132 वी जयंती आम आदमी पार्टी गुड़गांव कार्यालय और कई वार्ड में धूम धाम से मनाई गईl 

जिला कार्यालय बेरीवाला बाग में निवर्तमान जिलाध्यक्ष मुकेश डागर, डॉ सारिका वर्मा, पवन चौधरी, प्रताप कदम और नरेश चौहान के साथ कई कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित किये। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने  भारत का संविधान लिखा और हर महिला पुरुष जाति धर्म को बराबर का हक दिया जिसकी वजह से देश की विचारधारा प्रगति की ओर बढ़ी। राजीव यादव, सुशीला कटारिया, माइकल सैनी,  सतवीर यादव, मनीष मक्कड़, हरीश मल्होत्रा, सुनील गहलोत, देवा प्रधान, कर्मवीर बोकन, सविंदर लोहिया, सर्वजीत, सिया शर्मा और अन्य साथियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लियाl

गुड़गांव विधानसभा के वार्ड 24 के मनीष मक्कड़,वार्ड 25 के श्यामलाल बामणिया, वार्ड 17 की सुशीला कटारिया ने अपने अपने वार्ड कार्यालय में और वार्ड 25 के नरेश चौहान ने कोर्ट में बाबासाहेब की जयंती मनाईl बादशाहपुर विधानसभा
के सतवीर यादव ने वार्ड 3 के कार्यालय में और सोहना विधानसभा के धर्मेंद्र खटाना ने बढ़िया तरिके से जश्न मनायाl इसके अलावा सेक्टर 4 अंबेडकर भवन में बाबासाहेब जयंती समारोह में मुकेश डागर कोच,डॉ सारिका वर्मा, पवन चौधरी और प्रताप कदम  ने पार्टी का प्रतिनिधित्व कियाl

सिंबल ऑफ नॉलेज भारत रतन बाबासाहेब अम्बेडकर की जीवनी से शिक्षा का महत्व सामने आता है आम आदमी पार्टी शिक्षा की क्रांति लाकर देश के गरीब और मध्यम वर्ग का उत्थान करने का सपना लेकर आगे बढ़ रही हैl जिस तरह दिल्ली के सरकारी स्कूल अच्छे हुए हैं हरियाणा के स्कूल भी ठीक करेंगेl यही आम आदमी पार्टी गुड़गांव के कार्यकर्ताओं का सपना है

Post a Comment

0 Comments