दिगंबर जैन संत आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 शुद्ध सागर का धर्मनगरी बिजयनगर से मंगल विहार
आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 शुद्ध सागर महाराज का 9 मई को शाम 5:30 बजे धर्मनगरी बिजयनगर से मंगल विहार हुआ। श्री दिगंबर जैन मुनि सेवा संघ समिति के अध्यक्ष महावीर प्रसाद गोधा ने बताया कि
मुनि श्री का सोमवार शाम धर्मनगरी बिजयनगर में मंगल प्रवेश हुआ। मंगलवार को सुबह मुनि श्री के प्रवचन हुए।, उसके पश्चात मुनि श्री की आहारचर्या हुई, शाम 5.30 बजे धर्मनगरी से विहार कर गुलाबपुरा में श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के दर्शन करते हुए कोठिया की ओर विहार किया। विहार के दौरान श्री दिगंबर जैन समाज मंत्री टीकम चंद शाह, मुनि सेवा संघ समिति संरक्षक सुशील पहाड़िया, सुखमाल अजमेरा, प्रकाश गोधा, श्री दिगंबर जैन नवयुक मंडल विजयनगर अध्यक्ष अंशुल गोधा, मंत्री अजय कोठारी, गुरु भक्त अक्षत जैन, कुंतीलाल सोगानी, श्री दिगंबर जैन समाज गुलाबपुरा अध्यक्ष मांगीलाल सेठी, सुरेश शाह सहित बिजयनगर एवं गुलाबपुरा समाज के कई सदस्य मौजूद थे।
0 Comments