आनंद मोहन शरण ने किया “गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एक्सपो 2023” इवेंट के 3डी मॉडल का लोकार्पण

 गुरुग्राम , टीम गुरुग्राम एक्सपो बीते 2022 के प्रथम इंडस्ट्रियल एक्स्पो का दूसरा एडिशन इस अक्टूबर को करने की तैयारियों में जुटी है जिसके लिए आयोजन टीम ने अतिरिक्त मुख्य सेक्रेटरी आनंद मोहन शरण को गत दिवस गुरुग्राम में इस आयोजन के 3 डी मॉडल लॉन्च के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था

 इस अवसर पर हरियाणा एक्सपोर्ट प्रमोशन कॉउंसिल के चेयरमैन श्री अनुराग बक्शी ,हरियाणा सी एस आर ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन श्री बोधराज सीकरी,हरियाणा ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड के गुरुग्राम चेयरमैन श्री गिरिराज ढींगरा,एशिया शिपिंग कम्पनी के कंट्री हेड डॉक्टर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्मिलित रहे ।



आयोजन की अध्यक्षता कर रहे टीम के सदस्यों ने आयोजन में आये गुरुग्राम के सभी उद्योगिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों,उद्योगपतियों ,सामाजिक महानुभावो व सभी सदस्यों का इस आयोजन में अपनी गरिमामयी उपस्थिति देने के लिए हृदय से आभार प्रकट किया।


अपने सम्बोधन में मुख्यातिथि श्री आनंद मोहन शरण जी ने आयोजन टीम के सभी सदस्यों के साथ साथ गुरुग्राम की सभी उधोगिक संगठनों व इकाइयों को इस उद्योगिक उत्थान के आयोजन से जुड़ने के लिए बहुत बधाई दी व विश्वास दिलाया कि सरकार हर तरह से हरियाणा के उधोगिक विकास में उद्योग जगत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।उन्होंने कहा इस आयोजन में प्रतिभागी बन रहे उद्योगपति हरियाणा में MSME की पॉलिसियों के अनुसार रिम्बर्समेंट का भी लाभ ले सकते है उनका कहना था सरकार अति सूक्ष्म ,ओर मध्यम उधोगो के लिए जिन नीतियों पर काम कर रही है उन सभी से आप सबको जड़कर उसका लाभ लेना चाहिए।


गुरुग्राम पूरे विश्व में उद्योग जगत के लिए अपनी एक विशेष पहचान रखता है और ऐसे में गुरुग्राम की पावन धरा पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के औधोगिक आयोजन बनाने व उसे सफलतापूर्वक करने और निरंतर करने के लिए गुरुग्राम एक्स्पो टीम बधाई की पात्र है।


शरण ने कहा कि यह आयोजन हरियाणा में औद्योगिक व रोजगार के नए अवसरों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा और आयोजन टीम का लक्ष्य की गुरुग्राम को एक्स्पो हब बनाने के प्रबल प्रयास गुरुग्राम में विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे।

इसके लोकार्पण के बाद इस आयोजन में स्टाल बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है अब सभी प्रतिभागी अपना अपना स्टाल अपनी सुविधा अनुसार चयनित कर सकेंगे।


गौरतलब है कि इस आयोजन में आयोजकों  के अनुसार  इस बार लगभग 500 से अधिक स्टॉल बुकिंग आने का अनुमान है जिसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है । यह आयोजन गुरुग्राम की बहुत ही जानी मानी जगह सेक्टर 29,लेजर वैली पार्क में होना सुनिश्चित हुआ है जिसके लिए आयोजकों द्वारा संबंधित विभागों से महत्वपूर्ण पत्राचार कर लिए गया है।


आयोजन के अंत मे आयोजन टीम के मुख्य सदस्यो ने कहा कि यह आयोजन गुरुग्राम की किसी निजी संस्था या व्यक्तिविशेष का नही बल्कि समस्त उद्योग जगत का है यह हरियाणा के विकास में एक बहुत बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Post a Comment

0 Comments