स्वच्छ व हरित भिवानी मिशन 2023 की सफलता की कड़ी मे सफाई अभियान आयोजित किया जायेगा



14 मई 2023 रविवार को प्रात: 7 बजे से पुराना बस स्टैण्ड के नजदीक स्थित ठाकुर बीर सिंह पार्क मे प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ व हरित भारत मिशन अभियान की तर्ज पर स्वच्छ व हरित भिवानी मिशन 2023 की सफलता की कड़ी मे सफाई अभियान आयोजित किया जायेगा


भिवानी न्युज - 11 मई 2023 


जिला उपायुक्त नरेश नरवाल आईएएस के मार्गदर्शन मे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी विधि विभाग हरियाणा ठाकुर विक्रम सिंह के सानिध्य मे 14 मई 2023 रविवार को प्रात: 7 बजे से पुराना बस स्टैण्ड के नजदीक स्थित ठाकुर बीर सिंह पार्क मे प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ व हरित भारत मिशन अभियान की तर्ज पर स्वच्छ व हरित भिवानी मिशन 2023 की सफलता की कड़ी मे सफाई अभियान आयोजित किया जायेगा 


फ्रांस की राजधानी पेरिस इंटरनेशनल ओलम्पिक 2023 से शतरंज एशिया महादीप के महासचिव अखण्ड ब्रह्मचारी अविवाहित कुलदीप शतरंज ने जानकारी देते हुये बताया कि शतरंज प्रधान महाभारत के भीष्म पितामह शक्तिमान मुकेश खन्ना की ओर से स्वच्छ भिवानी मिशन 2023 की पहल के लिए जिला उपायुक्त नरेश नरवाल आईएएस व शतरंज एशिया महासचिव कुलदीप व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर विक्रम सिंह की प्रशंसा कर बधाई दी है साथ ही स्वच्छ भिवानी मिशन 2023 मे अपनी सहायता करने का आश्वासन दिया जिससे स्वच्छ भिवानी मिशन 2023 को नई दिशा मिल सके । 


शतरंज एशिया महासचिव कुलदीप शतरंज ने आगे बताया कि स्वच्छ व हरित भारत मिशन 2023 का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत स्वच्छ भिवानी का निर्माण करना है। अस्वच्छ भारत की तस्वीरें भारतीयों के लिए अक्सर शर्मिंदगी की वजह बन जाती है इसलिए स्वच्छ भारत के निर्माण व देश की छवि सुधारने का ये सही समय व अवसर है 


माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शक्तिमान मुकेश खन्ना, मृदला सिन्‍हा, सचिन तेंदुलकर, बाबा रामदेव, अनिल अम्‍बानी, कमल हसन, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा व तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा की टीम जैसी नामचीन हस्तियों की सहायता ली गई । ताकि ये सारे स्‍वच्‍छ भारत मिशन 2023 अभियान में अपनी सहायता प्रदान कर सके 


भिवानी जिले से सरकारी कर्मचारियों से लेकर जवानों तक, नेताओं से लेकर खिलाड़ियों तक, उद्योगपतियों से लेकर अध्यात्मिक व्यक्तियो तक सभी इस महान कार्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखा सके ताकि स्वच्छ भिवानी एक ‘जन-आंदोलन’ का रूप ले सके व इसे जनता का अपार समर्थन मिल सके । बड़ी संख्या में नागरिक आगे आकर साफ-सुथरा भिवानी बनाने का प्रण कर सके व ताकि इस स्वच्छ भिवानी मिशन अभियान से गलियों की सफाई के लिए झाड़ू उठाना, कूड़े-करकट की सफाई, स्वच्छता पर ध्यान केन्द्रित करना और अपने चारों ओर स्वास्थ्यवर्धक वातावरण बनाना जनता की आदत बन सके ।

Post a Comment

0 Comments