सर छोटूराम सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-32 झाड़सा का 10वीं व 12वीं कक्षा के बोर्ड का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा । जिसमे 12वीं कक्षा के 20 विद्यार्थियों ने मेरिट तथा 10वीं कक्षा के 28 विद्यार्थीयो ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया । 12वीं कक्षा के पीयूष वशिष्ठ सुपुत्र श्री कुलदीप वशिष्ठ ने 91% प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया । सानिया सुपुत्री श्री हरिराम ने 89% अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया व मुस्कान सुपुत्री बृज किशोर ने 88.8% अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया । 10वीं कक्षा में तनुष्का तोमर सुपुत्री श्री हिमांशु तोमर ने 96% प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया । जतिन सुपुत्र श्री पवन शर्मा ने 95.8% अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया । चेतन सुपुत्र श्री ने 93.2% अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान पर रहे ।
सर छोटूराम सोसाइटी के मुख्य संरक्षक पूर्व डिप्टी स्पीकर हरियाणा सरकार श्री गोपीचंद गहलोत, प्रधान श्री राजबीर सिंह ठाकरान जी ने प्रधानाचार्य डा.सतबीर सिंह सहरावत (रिटायर्ड ज्वाइंट डायरेक्टर) को स्कूल के अच्छे परिणाम की प्रशंसा की तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संस्था के उप प्रधान कर्नल राज सिंह कटारिया , महा सचिव कुलवंत सिंह दहिया , कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह महलावत , सहसचिव सतपाल सिंह गाड़ोली , ऑडिटर सुरेंद्र सिंह गहलोत (एडवोकेट) एवं स्कूल के अध्यापकगण व विद्यार्थी मौजूद रहे।
0 Comments