वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 483वी जयंती पर राजपूत महासभा ने हवन का आयोजन किया



गुरुग्राम: राजपूत महासभा गुरुग्राम के तत्वधान में अध्यक्ष तिलक राज चौहान जी की अध्यक्षता में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 483वी जयंती पर राजपूत महासभा के प्रांगण में हवन का आयोजन किया गया, व महाराणा प्रताप  जी मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए गए पुष्पार्पित करके नमन किया और अध्यक्ष तिलक राज चौहान ने कहा मेवाड़ के राजपूत राजा महाराणा प्रताप न सिर्फ एक शूरवीर योद्धा थे, बल्कि एक महाना राजा के तौर पर उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज है. इतिहास के पन्नों में सदा-सदा के लिए अमर होने वाले महाराणा प्रताप के विचार भी उतने ही महान हैं, जिससे आज भी लाखों-करोड़ों लोग प्रेरणा लेते हैं.  



कई लोगो ने महाराणा प्रताप जी के जीवन की प्रेरणादायक बाते बताकर जागरूक किया, इस कार्यक्रम में सोहना विधायक कंवर संजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष जतंनबीर राघव, अभिनेता राज चौहान,संतोष छोक्कर, अशोक छोकर, नवीन चौहान, रविंद्र सिंह तंवर भिवानी, अरविंद चौहान, सरपंच सुशील चौहान,सरपंच राज सिंह डूमा, मास्टर रविंद्र सिंह,  अरविंद सिंह, यशपाल चौहान, मुकेश प्रताप सिंह, अमित राघव, कुलदीप राघव, अशोक छोक्कर, मुकुल प्रताप सिंह, संदीप चौहान, तरुण राघव, अशोक चौहान,राजन राघव, संजय सिंह बिष्ट,महेश राघव, ओमप्रकाश पंवार, संदीप चौहान,धर्मेंद्र राघव, व आदि सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे*

Post a Comment

0 Comments