बलात्कार के आरोपी को
7 व छेड़छाड़ के आरोपी को 4 साल की सजा:बागपत पोक्सो न्यायालय
बागपत:- आज दिनांक 24/05/2023को पोक्सो कोर्ट बागपत एडीजे पंचम पोक्सो कोर्ट श्री सुशील कुमार न्यायाधीश के द्वारा सरकार बनाम अजय थाना दोघट धारा 376ipc 3/4पोक्सो एक्ट में मुलजिम अजय को सात साल की सजा ओर 5 हजार रुपये जुर्माना किया और जुर्माना अदा ना करने पर 1महीनों के अतिरिक्त कारावास होगा
वही सरकार बनाम अंकित थाना बागपत st no13/15 ccno.291/15 धारा 354 ipc 8 पोक्सो एक्ट में आज 4 साल की सजा ओर 5 हजार रुपए जुर्माना किया गया जुर्माना जमा ना करने पर 3 महीने का अतिरिक्त कारावास होगा
अभियोजन ने 5 गवाह पेस किया
अभियोजन कार्य नरेन्द्र सिंह पंवार,नरेश वेदवान द्वारा किया गया विशेष लोक अभियोजक पोक्सो एक्ट बागपत
0 Comments