जेजेपी यू एल बी सेल का प्रदेश अध्यक्ष बनते ही रिशी राज राणा ने दिया बीजेपी को झटका

जेजेपी यू एल बी सेल का प्रदेश अध्यक्ष बनते ही रिशी राज राणा ने दिया बीजेपी को झटका



 बीजेपी मानेसर महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ थामा जेजेपी का दामन


गुरुग्राम, 13 मई: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली से प्रभावित होकर प्रदेश भर के लोगो का रुझान जननायक जनता पार्टी की तरफ बढ़ रहा हैं, एक तरफ जेजेपी अपने संगठन का पुनर्गठन कर रही हैं दूसरी तरफ अन्य दलों के लोगों का जेजेपी में शामिल होने का शिलशिला जारी हैं। आज जननायक जनता पार्टी के स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रिशीराज राणा ने बीजेपी को झटका देते हुए मानेसर महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष हेमलता यादव को उनकी टीम के साथ जेजेपी मे शामिल किया, मंडल अध्यक्ष हेमलता यादव के साथ गीता वर्मा, मीनाक्षी शर्मा, बीरमति यादव आदि महिलाएं पार्टी में शामिल हुईं। जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रिशी राज राणा के सानिध्य में महिला नेत्री व पूर्व जिला प्रधान महासचिव किरण कांडपाल ने सभी को पार्टी का स्म्रति चिन्ह पहना कर पार्टी में विधिवत रूप से शामिल किया। प्रदेश अध्यक्ष रिशीराज राणा पार्टी में शामिल होने पर सभी का स्वागत करते हुए कहा सभी को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जायेगा तथा आगामी नगर निगम मानेसर के चुनावो में पार्टी को मजबूती मिलेंगी तथा आने वाले समय मे पार्टी में शामिल होने वालों की संख्या में और इजाफा होगा। इस अवसर पर रामनिवास फौजी, रामअवतार राणा, दीपक यादव, सन्नी कटारिया, मनीष, गौरव आदि साथी उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments