महिला एवं बाल विकास विभाग गुरुग्राम u1 की तरफ से कॉलोनी हीरा नगर में आज मई माह में पैदा होने वाली कन्याओं का जन्म दिवस मनाया गया। जन्मदिवस बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में हमारी आज की मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता यादव पार्षद वार्ड नंबर 22 रहे। श्रीमती सुनीता यादव ने कन्याओं के साथ केक काटकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत 22 जनवरी 2015 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने की थी। सभी जिलों में मीडिया अभियान चलाया जा रहा है। बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार इस योजना के जरिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है।
ताकि देश में बढ़ रहे लिंगानुपात को सही किया जा सके और समाज में बेटियों को भी बेटों की तरह मान सम्मान मिल सके। इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं के लिए समय-समय पर अनेक कार्यक्रम किए जाते रहे हैं। इसके साथ ही भ्रूण हत्या को रोकने के लिए भी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लागू की गई है पूर्णविराम इसके अंतर्गत प्रत्येक गर्भवती महिला को 5000 की राशि दी जाती है। इस योजना को जन जन तक पहुंचाने के लिए हमारे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनेक क्षेत्र में कार्य कर रही है। कन्याओं का जन्म दिवस मनाना भी हमारी इस योजना का हिस्सा है इसमें सभी माताओं को बुलाया गया उनको जागरूक करने के लिए योजनाओं से अवगत कराया गया पार्षद द्वारा केक काटकर प्रसाद बांटा गया और अंत में श्रीमती सुनीता यादव पार्षद वार्ड नंबर 22 को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुमन यादव कुसुमलता मंजू और कविता ने तुलसी का पौधा भेंट करके कार्यक्रम का समापन किया।
0 Comments