पंकज पाठक की अगुवाई में मंगलवार को श्री राम सोसाइटी मे हुआ सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ

 सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए समाजसेवी पंकज पाठक की अगुवाई में छठवें मंगलवार को श्रीराम सोसाइटी लक्ष्मण विहार स्थित श्री शक्ति मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया ।



गुरुग्राम,30 मई 2023। सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए पंकज पाठक की अगुवाई में मंगलवार को श्री राम सोसाइटी लक्ष्मण विहार स्थित श्री शक्ति मंदिर में छठवें सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ व प्रशाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तेज बारिश के कारण आयोजन शाम के 7 बजकर 15 मिनट पर प्रारंभ हुआ जो रात के 8 बजे तक चला। जिसमें लक्ष्मण विहार के सैकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया और हनुमानजी की भक्ति में लीन रहे। इस अवसर पर प्रख्यात शास्त्री श्री श्याम सुन्दर पाठक भागवताचार्य के शंख वादन के बाद हनुमान चालीसा पाठ और हनुमानजी की आरती का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभु श्रीराम और हनुमान के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।

समाजसेवी पंकज पाठक ,श्रीराम सोसाइटी का यह अभियान बनेगा देश का अभियान

इस मौके पर शास्त्री श्री श्याम सुन्दर पाठक ने कहा ने कहा कि हिंदू धर्म में सबसे कम समय का अनुष्ठान हनुमान चालीसा का पाठ है। जो 10 मिनट में समाप्त होता है। हनुमानजी की आरती 5 मिनट में समाप्त हो जाती है। मात्र 15 मिनट अपने व्यस्त समय में से दे सकते हैं और लोग दे रहे हैं। जिनको मालूम नहीं है वे नहीं आ रहे हैं। जिन्हें मालूम है वैसे लोग नियमित रूप से आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का छठवां मंगलवार है। जिसे यहां के भक्तों ने विराट रूप दिया है। हनुमानजी की कृपा से समाजसेवी पंकज पाठक ,श्रीराम सोसाइटी का यह अभियान देश का अभियान बनेगा। 

छोटा सा अभियान ले रहा है बड़ा स्वरूप बजरंगबली की कृपा है

इस मौके पर श्रीराम सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज पाठक ने कहा कि सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का शुरुआत पांच लोगों से की गई थी। लेकिन आज सैकड़ों की संख्या में भक्त पहुंचकर जुट रहे हैं। भक्तों की भावना को देखते हुए हमारे संगठन के द्वारा हमारी टीम के द्वारा लक्ष्मण विहार के अन्य मंदिरों में भी सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन शुरू होने जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि हर हिंदू की इच्छा है कि हम संगठित हो। जिसका परिणाम है कि यह छोटा सा अभियान बड़ा स्वरूप ले रहा है। 

इस आयोजन के संबंध में  समाजसेवी पंकज पाठक ने  मीडिया को बताया कि हमारी सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए और अपनी भारतीय संस्कृति के लिए कुछ करने का की भावना वश हर मंगलवार  को हम सभी मिलकर के एक छोटा सा अभियान प्रभु श्रीरामकृपा और सभी स्थानीय  लोगों  की सहमति से हम  कर रहे हैं ।

उन्होंने बताया कि प्रभु इच्छा और प्रेरणा के अनुसार  हम सब मिलकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ  हर मंगलवार को हम सभी मिलकर स्थान-श्री शक्ति मंदिर,  श्री राम सोसाइटी लक्ष्मण विहार, गली नंबर -190 में होता है  ।

इस कार्यक्रम का  समय हर मंगलवार साध्य  07:00 रहेगा ।

आप सभी भक्तों  से निवेदन है सभी सपरिवार हनुमान चालीसा के पाठ के लिए समय से पहुँचे और आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर योगदान दें । 



इस मौके पर,विनोद सुदान,कुशल योगी,महेंद्र राठी,विनोद सुदान,स्नेहलता,शास्त्री श्री श्याम पाठक,रमेश चंद्र शर्मा,सौर्य कौसिक,सुनील ,संतोष नीलू,कृष्णा,देव,,तमन्ना,रुपाली ,वर्षा,राज कुमार ,सुनील,विनीत,विनय,आनंद,संतोष ठाकुर,अम्बिका  शर्मा, विष्णु दत्त गौर, पंकज पाठक,निलेश सिंह,वेद प्रकाश आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments