तीन एकड़ से जैविक खेती की करी शुरुआत। आओ लौट चले अपनी जड़ो की ओर



गुरुग्राम में जैविक गुरुग्राम को आगे बढ़ाते हुए यतेंदेर झा से जुड़े याशीश यादव 

मिलेनीयम सिटी में पिछले 18 साल से रहे थे शहरी खान पान से परेशान होकर मिलकर शुरू करी जैविक खेती की शुरुआत यतेंदेरनाथ झा एवं उनकी पत्नी आशु झा पिछले कई सालो से जैविक गुरुग्राम के बैनर तले कर रहे थे समाज सेवा में खेती

अब से द्वारका इक्स्प्रेस्वे के अध्यक्ष याशीश यादव के साथ मिलकर जैविक गुरुग्राम के माध्यम से लोगों तक पहुँचाएँगे शुद्ध अनाज ओर सब्ज़ी किसानो को भी करेंगे शिक्षित, लोगों को भी वीकेंड फ़ार्मिंग के लिए जाएँगे प्रोत्साहित 

पहली फसल जगदीप के सहयोग से आज मक्का , बाज़ार, ज्वार की करी बुवाई ये पहली फसल करेंगे गौ माता के लिए फिर बोएँगे अनाज ओर मल्टीलेएर फ़ार्मिंग के साथ साथ करेंगे गो पालन ओर जैविक खाद भी करेंगे तैयार अगले दो तीन साल में चार- पाँच ओर जैविक फार्म इसी तर्ज़ पर बनाएँगे 



मुख्य मक़सद  है लोगों तक शुद्ध ओर अच्छा अनाज ओर सब्ज़ी पहुँचना ताकि इस भागदौड़ भरी ज़िंदगी में  लोगों की सेहत ठीक रहे

Post a Comment

0 Comments