सर्वशिक्षा सुधार समिति के पदाधिकारी व स्कूल संचालक भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्षा माननीय श्रीमती गार्गी कक्कड जी से अपनी कुछ मांगों को
लेकर मुलाकात की। उन्होनें बहन गार्गी कककड जी से बताया कि हम सभी स्कूल संचालक बजट स्कूल चलाते है और विभिन्न गरीब बच्चों को पढाने का कार्य करते है। किंतु हमें निम्न समस्याएं आती है जिनके निवारण की विनती की गई है जो निम्न है :-
1. CBSE Board ने भी गुरूग्राम व अन्य महानगरों के स्पेशल जिला का दर्जा दिया है,जिसमें जमीन में खास तौर पर छूट दी गई है। अतः CBSE की तर्ज पर हरियाणा बोर्ड को भी गुरुग्राम के लिए विशेष छूट देनी चाहिए।
2. भारत के किसी भी राज्य में RTE के तहत मान्यता लेने के लिए सरल नियम और जमीन की कोई शर्त नहीं है। केवल हरियाणा राज्य में ऐसी शर्त रखी गई है, जो की केन्द्र सरकार का अधिकार क्षेत्र है।
3. RTE ACT के अनुसार 30 बच्चों पर एक शिक्षक का होना जरूरी है। RTE में जमीन व कमरों का कोई प्रस्ताव नहीं है।
4. हरियाणा सहित पूरे भारत में ही एकल विद्यालय चलाए जा रहे है। उन्ही एकल विद्यालयों की तर्ज पर ही गुरुग्राम में सभी जारी स्मॉल बजट विद्यालयों को मान्यता दी जाए।
5. माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी ने 2003 की पोलिसी के तहत जमीन में छूट दी है किंतु यह पुरे हरियाणा को ध्यान मे देखते हुए दिया गया है परन्तु गुरूग्राम को स्पेशल जिला मानते हुए छूट दिया जाए।
सभी कार्यरत विद्यालयों को सीएलयू के नियम से अलग रखा जाएं व नये विद्यालयों के लिए सीएलयू के लिए लीज की अवधि 20 वर्ष की जाए।
बहन गार्गी कक्कड जी ने सभी मांगों को ध्यान से सुना व सरकार तक पहुंचाकर मुख्यमंत्री जी के माध्यम से पूरा कराने की कोशिश करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राजेश राणा, पवन नेहरा, पुष्मेन्द्र सांगवान, रजनी तंवर, सुरेन्द्र महलावत, सुरेन्द्र नेहरा, अनुपमा, आशीष, अजय, रविन्द्र तँवर, रेनू यादव, डिंपल यादव, शाक्षी, सी.एस. राघव, कुलदीप, विजय आंनद, प्रीति, संदीप, चरणसिंह, अजय सरदाना, अवधेश जोशी, साहिल व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments