स्वास्थ्य एवम संगठन का प्रतीक है योग : नवीन गोयल

स्वास्थ्य एवम संगठन का प्रतीक है योग : नवीन गोयल

गुरुग्राम : फ्री लांस तिलक राज बांगा



आज सुबह जी ए वी स्कूल सेक्टर 7 एक्सटेंशन गुरुग्राम  में ओम योग संस्थान पाली संबंधित दैनिक योग कक्षा , जो कि रोजाना योगाचार्य राज पाल आहूजा द्वारा संचालित होती है यहां कुछ विशिष्ट अथितियों का योग कक्षा में भाग लेना अत्यंत प्रेरक एवम खुशनुमा रहा।

जहां योग का संबंध स्वास्थ्य और संगठन से जोड़ते हुए श्री नवीन गोयल सह संस्थापक कैनविन्न फाउंडेशन ने बताया सत्तर फ़ीसदी रोग नियमित योग करने से दूर होती हैं वहीं बाकी तीस प्रतिशत रोगों के निदान हेतु कैनविन फाउंडेशन प्रयासरत है।सदा मुस्कुराते ,हंसते और आनंदित रहने का संदेश देते हुए योग कक्षा में हिस्सा लिया। साथ ही आर्य केंद्रीय सभा के पूर्व प्रधान श्री लक्ष्मण पाहुजा ने योग को ईश्वरीय निकटता का संपर्क सूत्र बताया। वहीं हर्बल स्वदेशी के निदेशक श्री राज कुमार भूटानी जी ने योग से निरोग यात्रा में आयुर्वेदिक सहयोग की चर्चा की। समाजसेवी तिलक राज बांगा ने शारीरिक और मानसिक शक्ति के विकास में योग की उपयोगिता को स्वीकारते हुए अपने में योग से बदलाव के बारे में अपने अनुभव सांझा किए।

आज के समय में योग की महता को पूरे विश्व ने पहचाना है और प्रत्येक आयु वर्ग  का योग के प्रति लगाव सर्व विदित है और चहुं ओर जगह जगह पर होने वाली योग कक्षाएं इसका प्रमाण है। यहां आस पास रहने वाले बच्चे ,युवा,पुरुष और महिलाएं नियमित रूप से योग कक्षा में आ कर सामूहिक रूप से स्वस्थ लाभ , प्रसन्नता एवम मानसिक शांति का अनुभव करते हैं ।

Post a Comment

0 Comments