नूह के बिस्सर गांव में कामधेनु आरोग्य आयुर्वेदिक संस्थान का धूम धाम से लोकार्पण किया गया।


 नूह के  बिस्सर गांव में कामधेनु आरोग्य आयुर्वेदिक संस्थान का धूम धाम से  लोकार्पण किया गया।

आसाधारण रोगों का सस्ता और नैचुरोपैथी से इलाज होगा।



सतबीर शर्मा। गुरुग्राम  नूह के  बिस्सर गांव में कामधेनु आरोग्य आयुर्वेदिक संस्थान का  लोकार्पण किया गया। यह संस्थान गुरुग्राम से लगभग 20 किलोमीटर दूर है लोकार्पण में   मुख्य तिथि के तौर पर गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला पहुंचे।  सुदर्शन चैनल के डायरेक्टर सुरेश  चव्हाण  वशिष्ठ अथिति के तौर बिसर गांव में कार्यक्रम में शिरकत की। 

कार्यक्रम का आयोजन रिटायर्ड आईएएस अधिकारी डॉक्टर एसपी गुप्ता व श्रीमती शशि गुप्ता  व उनके पुत्र प्रेम ने किया।। वही कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय काव्य दिनेश रघुवंशी ने किया। शहर के गणमान्य व्यक्ति व्यक्ति रिटायर्ड  आईएएस और आईपीएस अधिकारी पहुंचे। नूह  के शसन जज ने भी  अतिथि के तौर पर शिरकत की। पूजनीय स्वामी योगभूषण धर्म गुरु स्पेशल महमान के रूप में पहुंचे।  आचार्य मनीष शर्मा गोप्रेमी अपने सकड़ो गो भक्तो के साथ कार्य कर्म में पहुंचे। 

एसपी गुप्ता व उनके पुत्र  प्रेम गुप्ता का कहना था गौसेवा वह काफी सालों से कर रहे है गौसेवा करते करते विचार आया की हमारे देश में काफी व्यक्ति बीमारी से झुंझ रहे है कमेटी ने योजना बनाई की क्यों न हम सुध वातावरण में सस्ता और अच्छा इलाज किया जाए इसी के साथ ही हमने  यह अरोग्य धाम खोला है यहां पर गाय के दूध से सुध दवाई भी बनाई जाती है। सभी मरीजों की देखभाल के लिए यह पर रहने खाने की सुविधा है गरीबी रेखा से नीचेवालो के लिए अलग से रहने की व्यवस्था भी की गई । जिससे वह भी इसका फायदा उठा सके।

गुरुग्राम के गुरुग्राम के व्धायक सुधीर सिंगला। विधायक का कहना है यह पहले पुरानी गोशाला थी जो अब भी सुचारू रूप से चल रही है गाय के दूध ,मूत्र व गोबर से सभी दवाई बनाई जायेगा। यहां पर  जो आज कामधेनु अरोग्य धाम खुला है वह नेचुरोपैथी  इलाज के लिए गुरुग्राम और नूह के लोगो के लिए मिल का पत्थर होगा । सभी बीमारियो का सस्ता इलाज यहां पर होगा। आज उन्हें ऐसे खुले वातावरण में आकर खुशी हो रही है ।

   सुरेश च्वाहन सुदर्शन चैनल के डायरेक्टर का  कहना था की आज उन्हें बड़ी खुशी हो रही है की नूह और गुरुग्राम के बीच गोशाला है आज नूह में काफी गोभक्त है उन्होंने कहा की यहां पर नूह और गुरुग्राम के आसपास और भी गौशाला खुलनी चाहिए। उन्होंने कामधेनु अरोग्य धाम में आकर खुद अन्नांद की अनुभूति हुई है 

आचार्य मनीष गो प्रेमी  का कहना गौमाता की रक्षा करना हम सब का धर्म है सनातन धर्म की रक्षा करे । यही हमारा धर्म है धर्म उसी की रक्षा करेगा जो गौ की रक्षा करेगा।

Post a Comment

0 Comments