महेन्द्र वैष्णव आमेट
राजसमंद
यात्रा को लेकर अधिकारियों द्वारा जायजा कर,सम्बन्धित विभागों को दिए आवश्यक निर्देश-
सीएम के कनेवरी मंदिर पर आने को लेकर माली समाज सहित ग्रामीणों में दिखा उत्साह-
आमेट ,उपखण्ड मुख्यालय आमेट के समीपवर्ती ग्राम पंचायत घोसुंडी के गांव भीलमगरा में स्थित श्री कनेवरी माता विकास सेवा समिति द्वारा शंकर वंशीय माली समाज की कुलदेवी श्री कनेवरी माता की 77 वीं वर्षगांठ पर शतचण्डी नवकुण्ड महायज्ञ को आयोजन किया जा रहा है, जिसका समापन 05.मई.2023 को होना है। उक्त आयोजन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान सरकार का यात्रा कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री 05 मई.2023 को प्रातः 11.30 बजे नाथद्वारा से कनेवरी नगर भीलमगरा पहुचेंगे। जहां कनवेरी माताजी के दर्शन करेंगे व दर्शन पश्चात् जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इस संबंध में बुधवार को निलाभ सक्सेना जिला कलक्टर राजसमन्द, सुधीर जोशी जिला पुलिस अधीक्षक राजसमन्द, एवं रक्षा पारीक उपखण्ड अधिकारी आमेट एडिशनल एसपी शिव लाल , डीवाईएसपी आकांक्षा, ने मौके का जायजा लिया व सम्बन्धित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये। भीलमगरा तालाब में बनाए जा रहे हेलीपैड एवं पांडाल एवं सुरक्षा वव्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं कनेवरी माताजी विकास सेवा समिति के सदस्यों की बैठक ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश एवं जायजा लिया। श्री खंडूरी माताजी विकास सेवा समिति के अध्यक्ष नारायण लाल माली ने बताया कि दिनांक 30 अप्रैल से 5 अप्रैल तक माली समाज की कुलदेवी कनेवरी माता जी काला जी भेरू जी का 77 वां वार्षिक महोत्सव एवं पांच दिवसीय मेला एवं पंच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। जिसमें अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज ,(सूरजकुंड केलवाड़ा )महामंडलेश्वर सीतारामदास (झडोल आवरी माता जी )के सानिध्य एवं आचार्य रमेश चंद्र आमेटा द्वारा महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। इस कार्यक्रम में आसपास के अलावा पुरे राजस्थान व पूरे भारत से माली समाज के लोग भाग ले रहे हैं। एवं दिनांक 5 मई 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यक्रम में आसपास के लगभग 15,000 लोग भाग लेंगे।
अखिल भारतीय शंकरवंशी माली समाज के सदस्य ,श्री कनेरी माता जी मंदिर मंडल सदस्य द्वारा जानकारी देते हुए बताया किकि कनेवरी की 77वी वर्षगांठ के तहत है 30 अप्रैल से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसके तहत रात्रि को भजन संध्या और सुबह मंदिर परिसर के पास ही बनाई गई यज्ञशाला में नव कुंड महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है साथ ही कांग्रेस के युवा नेता योगेंद्र सिंह परमार समाजसेवी ,ज्ञानेंद्र सिंह( कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष) रतन लाल तेली ( कॉग्रेस आमेट नगर अध्यक्ष ) रत्नेश आमेटा,, नारायण लाल माली मोही (अध्यक्ष), परसराम माली गोरेलाकुआं (संरक्षक), शंकर लाल माली भीलमंगरा( सचिव),, देवी लाल माली देवगढ़ (कोषाध्यक्ष),, राम लाल माली तिखी ( उपाध्यक्ष) सरपंच बहादुर सिंह चौहान,पूर्व सरपंच कान सिंह,आदि तैयारियों मे जूटे हुए है।
0 Comments