पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन कर रहे हरियाणा के होनहार खिलाड़ी: डॉ मुकेश शर्मा
वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ मुकेश शर्मा ने बैडमिंटन कोर्ट गुरुग्राम में आयोजित दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
गुरुग्राम: रोटरी ब्लड बैंक गुरुग्राम के प्रेसिडेंट एवं वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ मुकेश शर्मा ने गुरुग्राम के बैडमिंटन कोर्ट में आयोजित दो दिवसीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। अल्ट्रेक्स रीक्रिएशनल क्लब के तत्वावधान में शिवांग शर्मा द्वारा आयोजित योनेक्स सनराइज अल्ट्रेक्स कारपोरेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किए डॉ मुकेश शर्मा ने प्रथम दिन प्रथम से तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ मुकेश शर्मा ने कहा कि हरियाणा के तेजतर्रार खिलाड़ियों और बेटियों ने खेल प्रतिभा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हरियाणा के साथ पूश देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है।
हरियाणा के खिलाड़ियों ने अनेकों ऐसे पदक लाए हैं जिससे हरियाणा और देश को गौरव प्राप्त हुआ है और सम्मान बढ़ा है। डॉ मुकेश शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए गांव स्तर पर खेल स्टेडियम का निर्माण और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की योजना पर काम जरूरी है। गुरुग्राम में दिल्ली एनसीआर का सबसे बड़ा बैडमिंटन कोर्ट है और इसका लाभ यहां के खिलाड़ियों को प्राप्त हो रहा है। डॉ मुकेश शर्मा ने इस खेल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आयोजक शिवांग शर्मा को धन्यवाद दिया। वहीं शिवांग शर्मा ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए डॉक्टर मुकेश शर्मा के समारोह में आगमन पर उनका स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
0 Comments