अविनाश यादव एक्स ई एन डीएचबीवीएन मिलने पहुंचे एफआईआई के पदाधिकारियों से

 

गुरुग्राम

अविनाश यादव ने बतौर एक्स ई एन डीएचबीवीएन , गुरुग्राम, पदभार संभालने के बाद अपनी टीम के साथ एफआईआई के पदाधिकारियों से मुलाकात करने के लिए फेडरेशन के गुरुग्राम ऑफिस सेक्टर 37 में पहुंचे और उनकी बिजली से संबंधित समस्याओं और सुझावों पर चर्चा की, फेडरेशन के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया l 



फैडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रदेश महासचिव दीपक मैनी ने एक्सियन अविनाश यादव को बताया कि इस महीने से डीजल वाले जनरेटर चलाने पर पाबंदी है और विभाग आने वाले दिनों में बिजली की समस्याओं के प्रति सतर्क रहे तथा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष बिजली की शॉर्टेज नहीं होनी चाहिए l इस पर एक्शन अविनाश यादव ने फेडरेशन की पूरी टीम को भरोसा दिलाया की गर्मी के दिनों में बिजली विभाग पूरी तरह से सतर्क है और उद्योगों को किसी भी प्रकार की बिजली से संबंधित समस्या नहीं होने दी जाएगी तथा उन्होंने यह भी बताया कि अभी बिजली विभाग लगभग साडे 23  घंटे प्रतिदिन लाइट दे रहा है और वह पूरी कोशिश करेंगे की आने वाले समय में गुरुग्राम के औद्योगिक क्षेत्रों को इसी प्रकार से बिजली की सप्लाई उपलब्ध कराएं l 



अविनाश यादव ने मीटिंग के दौरान दोनों एसडीओ को निर्देश दिए कि वह बारिश के मौसम से पहले सभी मेंटेनेंस के काम जल्द से जल्द खत्म करवाएं l इस मीटिंग में डीएचबीवीएन की तरफ से SDO सुमन कश्यप एवं विपिन यादव तथा जेई अजय कुमार उपस्थित रहे तथा फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री की तरफ से गुरुग्राम के अध्यक्ष पी.के. गुप्ता, उपाध्यक्ष रवीन जैन, महासचिव डॉ. एस. पी. अग्रवाल, लेबर लॉ एडवाइजर आर. एल. शर्मा, कोषाध्यक्ष डी.पी. गॉड, कार्यकारणी सदस्य राजेंद्र सैनी, मोहन गुप्ता, डॉ. विभव अग्रवाल, राजीव तोमर तथा अन्य उद्योगपतियों ने गुरुग्राम की बिजली संबंधी समस्याओं बारे चर्चा की और अपने सुझाव सांझा किए l

Post a Comment

0 Comments