गुरुग्राम:
गंगा एकादशी के अवसर पर मंगलवार को फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (Federation of Indian Industry) द्वारा ओधोगिक श्रमिको ओर समाज के सभी व्यक्तियों के लिए मीठे ओर शीतल जल के साथ साथ आइसक्रीम का वितरण भी किया गया, जो कि लेबर वेलफेयर की दिशा मे एक विशाल ओर और महत्वपूर्ण आयोजन था। इस कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 37 में स्थित फेडरेशन कार्यालय के सामने किया गया। इस आयोजन में लगभग 5 से 6 हजार से अधिक श्रमिको ओर अन्य व्यक्तियों ने प्रसाद के रूप में शीतल ओर मीठे जल के साथ साथ आइसक्रीम ग्रहण की।
फेडरेशन के प्रदेश महासचिव दीपक मैनी ने बताया कि सुबह 10:00 बजे से शुरू हुए शरबत और आइसक्रीम वितरण के कार्यक्रम में प्रसाद ग्रहण करने के लिए दोपहर बाद लगभग 4-00 बजे तक लोगों का तांता लगा रहा. उन्होंने बताया कि फेडरेशन के सभी सदस्यों ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. गंगा दशहरा वह दिन है जब मां गंगा ने पृथ्वी पर अवतरण किया था. इसी दिन भगवान शंकर की जटाओं से निकलकर मां गंगा पृथ्वी पर उतर आई थीं. दीपक मैनी ने बताया कि उनकी संस्था का प्रयास सदैव लेबर वेलफेयर पर भी रहता है, ताकि एरिया में श्रमिक ओर प्रबंधन के बीच दोस्ताना मौहोल बने और ओधोगिक शांति कायम रहे। फ़ेडरेशन के जिला महासचिव डॉ एस पी अग्रवाल ने कहा कि ओधोगिक शांति से ही देश का विकाश संभव है। उन्होंने कहा कि उधोगो के साथ साथ श्रमिको का वेलफेयर भी आवश्यक है।
इस अवसर पर विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. इसमें जीआइए अध्यक्ष जे एन मंगला ,उद्योग विहार चेंबर के अध्यक्ष अशोक कोहली गुड़गांव उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण यादव, उद्योग बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिमेष सक्सेना, मानेसर इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, डॉ विनोद अग्गरवाल, पायनियर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के महासचिव कंवर सिंह जून, एफआईआई के जिला अध्यक्ष पीके गुप्ता, फेडरेशन के उपाध्यक्ष रवीण जैन, एसआईआई के जिला महासचिव डॉक्टर एसपी अग्रवाल, फेडरेशन के लेबर लॉ एडवाइजर एडवोकेट आरएल शर्मा, ओम स्वीट्स से सुनील कथुरिया, विंडसर चॉकलेट से मनीष गुप्ता उद्योगपति गुरु प्रसाद गुप्ता , डॉ परमेश्वर अरोड़ा , टंग ट्विस्टर आइसक्रीम के मालिक सुमित जैन, डॉक्टर केके अग्रवाल, विनोद अग्रवाल,उद्यमी मनोज जैन, उद्यमी विनोद गुप्ता, राजेश गुप्ता, सुनील गुप्ता, सीनियर एडवोकेट हरकेश शर्मा, डिंपल अग्रवाल,दुर्गेश वाधवा ,अशोक बंसल ,राजेश साहिजवानी ,अमन गुप्ता, राजन बत्रा, अमित दुग्गल, सरदार इंदरजीत सिंह, बिमल बेदी, प्रोफेसर के.के. बजाज, डॉ. पंकज अग्रवाल, महेश गुप्ता, डॉ. मुकेश अग्रवाल, प्रवीण सलूजा ,नीतू सिंह, सूरज भान अग्रवाल, प्रफुल्ल सेठी, हंसराज मक्कड़,आदि उद्यमी उपस्थित रहे.
0 Comments