समाज सेवा के द्वारा लोगो के सपनों को साकार कर रहीं हैं गीता पाण्डेय

गीता चैरिटेबल फाउंडेशन 29  मई  को गुरुग्राम के अपरील हाउस सैक्टर 44 में अपना वार्षिक महोत्सव मनायेगी। गुरुग्राम शहर के गणमान्य व्यक्ति रहेंगे मौजूद।

फ्री में गरीब बच्चो को कंप्यूटर व सिलाई मशीन भी बाटी जायेगी।


सतबीर शर्मा। गुरुग्राम। गीता चैरिटेबल फाउंडेशन 29  मई  को गुरुग्राम के अपरील हाउस सैक्टर 44 में अपना वार्षिक महोत्सव मनायेगी। गुरुग्राम शहर की बड़ी बड़ी हस्तियां रहेगी  मौजूद।  गीता चैरिटेबल फाउंडेशन गरीब असहाय बच्चो और महिलाओं को कई प्रकार के  प्रोफेशनल  कोर्स व में फ्री में  ट्यूशन भी देती है ।। फ्री में ट्यूशन देकर गरीब बच्चो को भी  अच्छे अंक लाने में  संस्था मदद करती है गीता फाउंडेशन  में गरीब बच्चो और महिलाओं कोन फ्री में कंप्यूटर  , शिलाई कढ़ाई ,स्टीचिंग , ब्यूटीशियन ,पर्सनेलिटी डेवलपमेंट  की  ट्रेनिंग देकर उनको स्वय  रोजगार से पैसे कमाना भी सिखाती है जिससे हमारे प्रधानमंत्री के आत्म निर्भर भारत का  सपना  भी पूरा होता दिखाई देता है । सबसे बड़ी बात है की संस्था बच्चे को  नैतिक शिक्षा के साथ साथ भारतीय संस्कारो की शिक्षा भी देती है जिससे बच्चा हमेशा समाज व राष्ट्र हित में काम करता है 



गीता चैरिटेबल फाउंडेशन गीता पांडे का कहना है की बचपन से उनका सपना था की  समाज सेवा  में कुछ ऐसा किया जाए जिससे गरीब , व असहाय बच्चे व महिलाएं अपनी जीविका कमाकर अपने जीवन सत्र को उच्चा उठा सके । जिससे हमारे राष्ट्र को मजबूती मिले साथ में सभी सुखी जीवन व शांति प्रिय  व खुशहाल जीवन जिए। गीता पांडे ने  आगे बताया की  संस्था का मुख्य उद्देश्य बच्चो  की प्रतिभा को निखार कर उनको समाज हित व राष्ट्र हित में   प्रयोग में लाना है गीता पांडे ने आगे बताया की गुरुग्राम  शहर में सभी प्रांत के अमीर और गरीब रहते है  उनका मकसद है जो गरीब घरों में काम करते है उनकी जीवनशैली को उप्पर उठाना। गीता पांडे का कहना था की 29 मई को कंप्यूटर और शिलाई मशीन बाटने के साथ साथ बच्चो के द्वारा मनोरंजन की प्रस्तुति भी दी जाएगी।


वही रितु शुक्ला का कहना था की वह संस्था में काफी लंबे समय से काम कर रही है वह ब्यूटीशियन  और स्टिचिंग की ट्रेनिंग  देती है उनको यहां काम करने से आनंद की अनुभूति होती है  विनीता गुप्ता का कहना था की बच्चो को सार्थक सोच बनाने में गीता पांडे जो संस्थापक उनका बहुत बड़ा योगदान है संस्था की जितनी भी सराहना की जाए कम है वह आज एक साहंसी महिला के साथ जुड़ी है  वही मीना शर्मा का कहना था की संस्था निस्वार्थ भाव से काम करती है दिन प्रतिदिन संस्था उज्जवल भविष्य के साथ बढ़ रही है मीना शर्मा का कहना था की वह ब्यूटीशियन का कोर्स कराने के बाद बच्चो को रोजगार दिलाती है और कुछ बच्चे ट्रेनिंग के दौरान ही पैसे कमाना शुरु कर देते है रेखा शर्मा कंप्यूटर टीचर ने बताया गीता चैरिटेबल फाउंडेशन बच्चो को कंप्यूटर सिखाने के बाद कंप्यूटर भी देती है बच्चे घर में जाकर आस पास के बच्चो को ट्रेनिंग भी देते है 


सुधीर पांडे का कहना है आज भी संस्था में लगभग 300 बच्चे ट्रेनिंग करते है  सभी बच्चे ट्रेनिंग के बाद आज अपना खुद का कार्य भी कर रहे है। उनको खुशी होती है की गीता फाउंडेशन के बच्चे रोजगार से पैसा कमाकर अपने जीवन स्तर को उप्पर उठा रहे है अपने लिए सभी करते है  गीता फाउंडेशन जी सभी को सुखमय देखना चाहती है उनको  आज बहुत खुशी हो रही है की 29 तारीख कों गीता फाउंडेशन अपना वार्षिक उत्सव मनाने जा रही है जहा पर गरीब बच्चो को शिलाई मशीन, कंप्यूटर दिए जायेगे ।  उन्होंने कहा की अगर कोई भी संस्था  सद्स्य बनना चाहता है या गरीब बच्चो की मदद करना चाहता है। वह मोबाइल नंबर 81308864787,7011212029 पर संपर्क कर सकता है। गीता फाउंडेशन के मुख्य सदस्य फाउंडर गीता पांडे , रीता शुक्ला,विनिता गुप्ता ,सरिता,मीना शर्मा, रेखा शर्मा भारत शुक्ला ,सुधीर पांडे,प्रांशु, एक्का मिश्रा,प्रशांत,रजनी बिष्ट , अन्नू मिश्रा , एंबी शुक्ला आकाश पांडे आदि है।

Post a Comment

0 Comments