महेन्द्र वैष्णव आमेट
राजसमंद
विशाल कलश यात्रा एवं पोथी यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ भागवत कथा
आमेट राजसमंद ,नगर के रघुनाथ मंदिर का अखाड़ा के गोलोक वासी संत सियाराम दासजी महाराज की प्रथम पुण्य तिथि पर श्रीमद भागवत कथा ज्ञान गंगा एव रामचरित मानस अखण्ड पाठ का आज प्रातः विशाल कलश यात्रा एवं पोथी यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ ।
शोभायात्रा प्रातः 9:00 बजे रघुनाथ मंदिर बाहर का खड़ा से शुरू होकर शनि महाराज मंदिर, होली थान ,जय सिंह श्याम मंदिर ,गणेश चौक सब्जी मंडी, बैंक रोड, मुख्य बस स्टैंड ,लक्ष्मी बाजार , तकिया रोड होते हुए कथा स्थल पहुंची जहां कथा व्यास अनुज दास महाराज विधिवत पूजा अर्चना कर भागवत कथा का शुभारंभ किया इसे पूर्व प्रातः शुभ मुहूर्त में अनुष्ठान एवं अखंड राम चरित्र मानस पाठ का प्रारंभ किया गया व प्रातः 7:33 से 7:44 तक महातम्य हुआ शोभायात्रा में महिलाएं माथे पर कलश लिए हुए माथे पर भागवत पोथी लिए हुए सन्त और महंतों के सानिध्य में एवं नागरिक व महामंडलेश्वर महंत सीताराम दास, महामंडलेश्वर मोनीराम दास, संत रामसागर दास अध्यक्ष श्री विरक्त मेवाड़ संत संगठन, संत मुमुक्षु राम रामद्वारा, संत हरिदास आड़ावाला, मदन मोहन दास रायपुर, संत दास आवरी माता झड़ोल सहित रामलाल, धर्मेश काका, गंभीर सिंह ,रोशन लाल शर्मा, रवि महात्मा ,संजय कुमार सिंधी, मनोहर सिंह ,रवि सेन ,भोलीराम पालीवाल, आदि मौजूद थे
0 Comments