महाराणा प्रताप जयंती के नाम पर राजनीति करने पर राजपूत महासभा ने विरोध किया



गुरुग्राम: राजपूत महासभा गुरुग्राम के कार्यालय में राजपूत महासभा गुरुग्राम के अध्यक्ष श्री तिलकराज सिंह चौहान जी की अध्यक्षता मे कार्यकारिणी की मीटिंग हुई, इसमें क्षत्रिय सभा सोहना के द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती 7 मई को देवी लाल स्टेडियम सोहना में मनाई जा रही है इस बारे में सोहना के विधायक कंवर संजय सिंह व राजपूत महासभा के अध्यक्ष तिलक राज चौहान जी से कोई राय मशवरा नही लिया गया और न ही विधिवत रूप से निमंत्रण नही दिया गया है, राजपूत महासभा गुरुग्राम को इस जयंती के कार्यकर्म से कोई सरोकार नहीं है, क्योंकि यह जयंती का कार्यकर्म न होकर कुछ व्यक्ति विशेष के लिए अपनी राजनीति का कार्यकर्म हों गया है जोकी समाज के लिए ठीक नहीं है महासचिव व नंबरदार सुशील चौहान ने कहा कि राजपूत महासभा के अध्यक्ष 63 गांवों के द्वारा चुने गए है इस प्रकार राजपूत महासभा के अध्यक्ष व कार्यकारिणी की इस कार्यकर्म में उपेक्षा करना ठीक नहीं है , क्षत्रिय सभा सोहना कुछ व्यक्तियों के निजी स्वार्थ के लिए समाज को बाटने का काम कर रहे है

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष दिनेश राघव ने इस कार्यकर्म के प्रति विरोध द्वारा करवाया और कहा की इस तरह समाज की उपेक्षा करना छोटी सोच दर्शाता है और इसमें क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप तंवर जी भी उपस्थित रहे। हमे वीर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती के कार्यकर्म से कोई आपत्ति नहीं है वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप हम सबके लिए भगवान स्वरूप है,हम सभी उन्हें कोटि कोटि नमन करते है लेकिन कुछ व्यक्तियों द्वारा समाज को बाटने के सोच का विरोध करते है


उपस्थित कार्यकारिणी के सदस्य मुकेश कुमार, धर्मेंद्र राघव ,दीपक राघव अभिनेता राज चौहान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष कुलदीप तंवर, अशोक छोकर, संतोष छोकर, ,जितेंद्र परमार, संदीप तंवर, डा संजय सिंह, यशवीर चौहान, देवेंद्र चौहान, चेतन चौहान, ललित चौहान, रमेश चौहान, राज सिंह सरपंच,आनंद चौहान, मुकुल राघव, अरविंद चौहान, सुरेंद्र चौहान व नितिन राघव

Post a Comment

0 Comments