राष्ट्रीय परशुराम परिषद गुरुग्राम जिला कमेटी द्वारा कार्यक्रम आयोजित

 


गुरुग्राम:

भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर ग्रेसियस होटल में राष्ट्रीय परशुराम परिषद जिला कमेटी की तरफ से एक कार्यक्रम किया गया! जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने की और मंच संचालन मंत्रोचार के साथ आचार्य गौरी शंकर गौतम जी ने किया, मुख्य अतिथि श्री श्याम परिवार महासंघ के अध्यक्ष श्री मुकेश पहलवान जी विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव नरोत्तम जी, अंबिका जी, आर पी कौशिक, नरेंद्र कौशिक झाड़सा, आत्मानंद गौड, रोटी बैंक चलाने वाले पूर्व इंस्पेक्टर चंद्रप्रकाश, चांदराम, दलसिंह अत्री आदि थे सम्मानित लोगों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया फिर भगवान परशुराम की फोटो पर सभी ने मिलकर फूल माला चढ़ाई व पुष्प अर्पित किए और सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा भजन गाया गया।



मुकेश कथुरा ने अपनी टीम के साथ भगवान परशुराम के भजन व सामाजिक रागनी सुना कर सभी को प्रभावित किया! मुख्य अतिथि मुकेश पहलवान ने हर तरह से मदद देने की बात कही और शिक्षा पर जोर दिया।



इसी संदर्भ में राष्ट्रीय सचिव नरोत्तम वत्स व जिला अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाने का मतलब है बुराइयों से लड़ना और उनको खत्म करना आज समाज में बहुत सारी बुराई फैलती जा रही है इन बुराइयों के खिलाफ हमें संगठित होकर लड़ना है सबसे पहले हम अपने अवगुणों को खत्म करें फिर दूसरों को प्रेरित करें!ब्राह्मण दिशा देने का काम करता था और राजाओं का भी मार्गदर्शन करता था इसलिए 36 बिरादरी के लोग सम्मान करते थे इस सम्मान को बरकरार रखने के लिए हमें बुराइयों से हटकर अच्छाइयों की तरफ, अवगुणों व बुरी संगत से हटकर सद्गुणों व सही संगत को अपनाना चाहिए फिर हम लोग सर्व समाज का युवाओं का सही मार्गदर्शन कर सकते हैं । मानव जाति सबसे सर्वोत्तम है मानव जाति व समाज की सेवा करना हम सभी का धर्म है धर्म, मंदिर, भगवान परशुराम, वेद शास्त्र सभी से यही शिक्षा मिलती है और सभी पर लागू होती है। इसलिए महापुरुषों से सीख लेकर हम सुंदर समाज बनाएं और समाज का मार्गदर्शन करें और दोबारा से उच्च कोटि का सम्मान हासिल करें।


महापुरुष किसी एक कौम के नहीं होते हम सभी समाज के लोगों ने सीख लेकर आपस में मिलकर अच्छाई की तरफ बढ़ना चाहिए! और समाज की एक ज्वाइंट कमेटी बनाने की भी अग्रणी लोगों से अपील की। आए हुए सभी अतिथियों को भगवान परशुराम की फोटो मोमेंटो के रूप में देकर सम्मानित किया इस कार्यक्रम में सिर्फ 200 लोगों के आसपास ही बुलाया गया था ज्यादातर समाज के अग्रणी व सम्मानित लोग थे खाने का भी प्रबंध किया गया था। मुख्य रूप से सुशील शर्मा उमेश शर्मा लीलाधर शास्त्री विनोद वशिष्ट हरि प्रकाश शिवरतन पूर्ण दीक्षित राज संदीप एडवोकेट घनश्याम जेपी शर्मा पंकज पाठक युधिस्टर मोहन बनवारीलाल आरडब्लूए प्रधान मुकेश शर्मा दीपक नवीन युवा नेता दिव्यांशु एडवोकेट प्रशांत शर्मा महिला विंग से शारदा शर्मा सुरुचि संतोष श्रीपाल शर्मा पिंकी ज्योति आदि मुख्य रूप से शामिल रही और सभी ने कार्यक्रम की सराहना की।






Post a Comment

0 Comments