- विक्टोरा ऑटो कंपनी ने खेल नर्सरी के लिए दिया खेल सामान
बल्लभगढ़। पढ़ाई के साथ- साथ खेल भी जरूरी है। बिना खेलों के बच्चों को आज के समाज में अधूरा माना जाता है। खेलों के माध्यम से ही बबीता फौगाट, गीता फौगाट, साक्षी मलिक ने नाम कमाया है। खेल बच्चे की एक अच्छी पहचान बना सकता है। यह बात विक्टोरा ऑटो प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट अजय सोमवंशी ने कहे। वे रविवार को गाँव गढ़खेड़ा स्थित खेल नर्सरी (एथलेटिक्स) में खेल सामान वितरित पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
बता दें विक्टोरा ऑटो कंपनी ने अपने सीएसआर फंड से खेल नर्सरी को खेल सामान मुहैया कराया है।
मुख्यातिथि सोमवंशी ने कहा कि खेल द्वारा बच्चों को नौकरी प्रदान की जा रही है। खेल बच्चे की शारीरिक, मानसिक व भावात्मक विकास करता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे नगर निगम के कार्यकारी अभियंता ओपी कर्दम ने कहा कि खेल नर्सरी गांव की बहुत महत्वपूर्ण कड़ी हैं, वह गांव के विकास और प्रतिभाओं को निखारने में अपना अमूल्य सहयोग दे रही हैं।
इसलिए ग्रामीणों को चाहिए कि वे अपने-अपने बच्चों को खेलकूद में प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम का संचालन रूपचंद सांगवान ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुमेर सिंह ने। इस मौके पर मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ, ग्राम पंच जयपाल प्रजापति, वेद सैनी, बाबूराम कश्यप, चंद्रपाल वैष्णव, सतपाल कश्यप, मास्टर नेत्रपाल, मास्टर राकेश, पंच जोगेंद्र सिंह, कोच योगेंद्र बीसला, केहर सिंह और सरजीत सहित अनेक लोग मौजूद थे।
0 Comments