पंकज पाठक की अगुवाई में चौथे मंगलवार लक्ष्मण विहार स्थित श्री शक्ति मंदिर श्रीराम सोसाइटी में हुआ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

 सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए पंकज पाठक की अगुवाई में चौथे मंगलवार लक्ष्मण विहार स्थित श्री शक्ति मंदिर श्रीराम सोसाइटी में हुआ।



गुरुग्राम,16 मई 2023 ,गुड़गांव ।श्री राम सोसाइटी में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए श्री शक्ति मंदिर  में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ तथा आरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में काफी श्रद्धालु शामिल हुए। जिसमें प्रभु श्रीराम और हनुमान के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।


हर मंगलवार की रात आयोजित कार्यक्रम में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। हनुमान चालीसा का पाठ किया । इसके पश्चात भगवान श्री हनुमान की आरती उतारी गई। इस मौके पर शास्त्री श्री श्याम सुन्दर पाठक ने कहा कि धर्म समाज को संगठित करने का एक माध्यम है। समाज कल्याण के लिए एकजुट होना जरूरी है। उन्होंने सभी समाजसेवा के कार्य करने का आह्वान किया। 



सामूहिक हनुमान चालीसा से भक्तिमय बना वातावरण समाजसेवी पंकज पाठक की अगुवाई में चौथे मंगलवार लक्ष्मण विहार स्थित श्री शक्ति मंदिर श्रीराम सोसाइटी में हुआ। जो भक्त सच्चे मन से इस दौरान भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना करते हैं, उनके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इसके अलावा हनुमान जी की कृपा पाने के लिए ज्येष्ठ माह में प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए।  

सनातन धर्म के  प्रचार-प्रसार और एकजुटता के लिए आज से गुड़गांव स्थित श्रीराम सोसाइटी में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया । सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ से भक्तिमय हुआ माहौल और सभी ने मिलकर समाज कल्याण के लिए ईस्वर की पार्थना ।


इस आयोजन के संबंध में  पंकज पाठक ने मीडिया को बताया कि हमारी सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए और अपनी भारतीय संस्कृति के लिए कुछ करने का की भावना वश हर मंगलवार  को हम सभी मिलकर के एक छोटा सा अभियान प्रभु श्रीरामकृपा और सभी स्थानीय  लोगों  की सहमति से हम  कर रहे हैं ।

उन्होंने बताया कि प्रभु इच्छा और प्रेरणा के अनुसार  हम सब मिलकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ  हर मंगलवार को हम सभी मिलकर स्थान-श्री शक्ति मंदिर,  श्री राम सोसाइटी लक्ष्मण विहार, गली नंबर -190 में आयोजित हुआ करेगा ।

इस कार्यक्रम का  समय साध्य  07:00 रहेगा ।

आप सभी से निवेदन है सभी सपरिवार हनुमान चालीसा के पाठ के लिए समय से पहुँचे और आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर योगदान दें । 

इस मौके पर,राज कुमार,सुनील ,नवीन सैनी ,फौजी भाई ,विनोद सुदान,श्याम सुन्दर पाठक,रमेश चंद्र शर्मा,नीलू,सौर्य कौसिक,कनक,स्नेहलता,रोमा,गौरव,अवदेश,मनोरमा,प्रियंका,विष्णु,वैदिक,किरन,वैदिक,विनोद ,कंचन ,दुर्गा ,सुनील ,संतोष ,सचिन ,तमन्ना,रुपाली ,वर्षा ,विनीत,विनय,आनंद ,अख्यन्ख्या,पंकज पाठक -श्रीराम सोसाइटी रास्टीय अध्यक्ष,आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments