सेवानिवृत हुए बीएम कौशिक को मुकेश शर्मा पहलवान ने दी शुभकामनाएं

 सेवानिवृत हुए बीएम कौशिक को मुकेश शर्मा पहलवान ने दी शुभकामनाएं



गुरुग्राम। सामाजिक संस्था आदर्श ब्राह्मण सभा के उपाध्यक्ष बीएम कौशिक मारुति कंपनी में अपनी सेवाएं देने के बाद गत दिवस सेवानिवृत हो गए। इस अवसर पर पटौदी चौक स्थित भगवान श्री परशुराम भवन परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रमुख समाजसेवी मुकेश शर्मा पहलवान शामिल हुए और उन्होंने बीएम कौशिक को शुभकामनाएं दी। मुकेश शर्मा पहलवान ने कहा कि बीएम कौशिक ने कई वर्षों तक मारुति कंपनी में कार्य करते हुए अपना बेहतरीन योगदान दिया है। उनकी कर्तव्यनिष्ठता से कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी काफी प्रसन्न रहे। उन्होंने अपने दायित्व का बखूवी निर्वाह किया। उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन को मजबूत बनाने में उनके कार्यकर्ताओं का अहम योगदान होता है। वह कई सामाजिक संगठनों से जुडक़र समाजसेवा के कार्य भी करते आ रहे हैं।



Post a Comment

0 Comments