जिला अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय परशुराम परिषद गुरुग्राम जिला कमेटी की मीटिंग हुई मीटिंग में सभी साथियों ने अपने विचार रखे और सभी ने एक स्वर में कहा कि पहरावर गांव की जमीन का जो फैसला हुआ इससे पूरे समाज में खुशी है सरकार द्वारा भगवान परशुराम के नाम पर जमीन की जो घोषणा हुई है उसके लिए राष्ट्रीय परशुराम परिषद उन सभी लोगों का धन्यवाद व आभार प्रकट करती है जिसने भी इस महान कार्य में मेहनत की हस्तक्षेप किया चाहे वह किसी भी जाति या किसी भी पार्टी से संबंध रखता हो उन सभी का धन्यवाद जिस किसी ने तीनके भर का भी सहारा दिया हो उसका भी धन्यवाद और मुख्यमंत्री जी का भी धन्यवाद करते हैं कि जो सही समय पर सही फैसला लिया देखिए यह सामूहिक जगह समाज के हर प्राणी के काम आती है चाहे कोई किसी धर्म या किसी जाति का हो उदाहरण के तौर पर देखिए गॉड कॉलेज रोहतक जाट कॉलेज छोटू राम भवन अंबेडकर भवन यूनिवर्सिटी यह सभी समाज की धरोहर है और यह सभी महापुरुषों के नाम पर होनी चाहिए और भगवान परशुराम तो विष्णु भगवान के अवतार थे इसलिए भगवान परशुराम के नाम पर हॉस्पिटल बने स्कूल कॉलेज बने यह बहुत अच्छी बात है समाज के हर प्राणी को फायदा होगा और ऐसी जगह का नाम महापुरुषों के नाम पर हो भगवान के नाम पर हो यह हमारी संस्कृति है !जिला अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने कहा हम सभी ने अपने जीवन को सफल करने के लिए सामाजिक होना चाहिए सामाजिक होना बहुत जरूरी है इससे इंसान का मान सम्मान बढ़ता है अच्छे विचारों का आदान-प्रदान होता है जिससे व्यक्तिगत समझ बढ़ती है समझ बढ़ेगी अच्छे विचार होंगे तो आप दूसरों को प्रेरित करेंगे इसी प्रकार समाज में अच्छाई बढ़ेगी हम अच्छा करेंगे तो समाज अच्छा होगा मीटिंग में मुख्य रूप से महासचिव उमेश शर्मा बलराज शर्मा सुशील शर्मा आचार्य गौरी शंकर लीलाधर शास्त्री पंकज पाठक शिवरतन देवांशु राजवीर कौशिक शारदा शर्मा मनोज पटनिया आदि शामिल हुए
0 Comments