ईडी आप सांसद संजयसिंह के करीबियों को करने लगी परेशान : माईकल सैनी (आप)



आप सांसद संजयसिंह के करीबी हैं माईकल सैनी ईडी चाहे तो जाँच करे !

फेक स्टिंग ऑपरेशन और प्रेसवार्ता के आधार पर ही भेजे जा रहे हैं नोटिस : माईकल सैनी

गुरुग्राम 31/5/2023  दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सतेंद्र जैन को मनीलांड्रिंग मामले में जेल भेजना रहा हो  या तथाकथित शराब घोटाले की जांच के नाम पर पूर्व शिक्षामंत्री श्री मनीष सिसोदिया जी को जेल में डाले रखना हो  मोदी सरकार जांच एजेंसियों को हथियार बनाकर गैर भाजपा शासित राज्यों की सरकारों पर निरंतर प्रहार कर रही है  मगर हिंडनबर्ग के खुलासे उपरांत भी ना जाने किन कारणों से अडानी ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ की जांच को तैयार नहीं ?

माईकल सैनी ने बताया कि आज एक नया नोटिस जारी कर मोदी सरकार ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है कि भले आप नेता और राज्यसभा सांसद श्री संजयसिंह के खिलाफ कुछ नहीं मिले  मगर उन्हें जेल जरूर भेजना चाहते हैं , मजेदार बात यह है कि भाजपाईयों द्वारा फेक स्टिंग ऑपरेशन कर प्रेसवार्ता की गई और उसे ही आधार बनाकर नया नोटिस जारी कर दिया गया  परन्तु उन्हें स्पस्ट चुनौती देते हुए संजयसिंह ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे और इनसे सुबूत मांगेंगे  तथा उन्होंने यह भी कहा कि वह हिंडनबर्ग मामले की जांच जबतल्क मोदी सरकार नहीं करा देती है तबतल्क आवाज उठाते रहेंगे , ना रुकेंगे ना डरेंगे  फिर चाहें सो हथकंडे अपना ले मोदी सरकार ।

यहाँ माईकल सैनी ने सवाल खड़े करते हुए पूछा है कि क्या हिंडनबर्ग मामले में जांच की मांग करना देश में कोई नया अपराध बन गया है ? या जो सवाल करे उसे जेल में डालने का रिवाज़ बन गया है उनकी सदस्यता रद्द कर दी जा रही है , हर प्रकार से विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास क्यों किया जा रहा है ?

बात संजयसिंह की करें तो उन्होंने न केवल मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं बल्कि मोदी सरकार को निरंतर घेरने का कार्य किया हैं  जिसका परिणाम यह हुआ  कि ईडी ने अपनी चार्जशीट में सांसद श्री संजयसिंह के नाम को शामिल कर दिया  यह सोचकर कि डर जाएंगे, दब जाएंगे  मगर निर्दोषी बेखौफ सांसद ने जब ईडी डारेक्टर को ही लीगल नोटिस भेजा तो जवाब में ईडी ने भूलवश नाम शामिल किए जाने पर माफी माँगी  !

कुछ ही दिनों बाद अब ईडी ने फिर से आप नेता के करीबियों पर छापेमारी करनी शुरू कर दी है  जिसे लेकर सवाल यह उठता है कि उनके करीबी तो उनकी कॉस्टिच्वंसी के लोग भी है और देश का प्रत्येक वह व्यक्ति भी है जो हिंडनबर्ग मामले की जांच चाहता है !माईकल सैनी भी स्पस्ट रूप से कुबूल करते है कि वह संजयसिंह जी के बेहद करीबी है  तो क्या सभी के घरों पर छापे मारेगी ईडी और सीबीआई ?

Post a Comment

0 Comments