न्यू पालम विहार कॉलोनी के लेआउट प्लान का कार्य संपन्न करा आज यू एल बी औऱ नगर निगम गुरुग्राम को जमा किया: रिशीराज राणा

न्यू पालम विहार कॉलोनी के लेआउट प्लान का कार्य संपन्न करा आज यू एल बी औऱ नगर निगम गुरुग्राम को जमा किया: रिशीराज राणा



गुरुग्राम, 12 मई: न्यू पालम विहार रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सन 2011 से न्यू पालम विहार कॉलोनी को नियमित करने का जो प्रयास किया जा रहा था जल्द ही उसके सुखद परिणाम कॉलोनी के पक्ष में आने वाले हैं।  2 अप्रैल 2023 को आरडब्लूए की जनरल बॉडी मीटिंग हुई थी जिसमें सैकड़ों कॉलोनी वासी उपस्थित थे,  RWA के संरक्षक व जेजेपी स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री ऋषि राज राणा ने 2011 से 2023 तक किए गए प्रयासों को तथ्यों  सहित सभी से साझा किया।  उन्होंने बताया कि सन 2013 में अनियमित कॉलोनी के निवासियों को मूल भूत सुविधाएं देने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा एक स्पेशल एक्ट बनाया गया।  हरियाणा मैनेजमेंट ऑफ सिविक एमेनिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर रेजिडेंशियल एरिया (स्पेशल प्रोविजन) एक्ट 2013 के तहत जो भी कॉलोनी पास होने के सारे नियम पूरे करती है इस एक्ट के तहत उन कॉलोनियों में सभी मूलभूत सुविधा मुहैया कराई जाएगी।  इस एक्ट के तहत सुविधाएं देने के लिए न्यू पालम विहार  आरडब्ल्यूए ने गुड़गांव से चंडीगढ़ तक सभी प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की थी। सुनवाई ना होने पर RWA ने माननीय हाईकोर्ट का रुख किया था तब से लेकर आज तक हमेशा ही कोर्ट द्वारा आरडब्लूए के पक्ष में फैसला सुनाया जाता रहा और समय-समय पर इस एक्ट में अमेंडमेंट भी होता रहा।  इस एक्ट में 2022 में अमेंडमेंट हुआ जिसके तहत सभी कॉलोनी की रजिस्टर्ड आरडब्लूए से कॉलोनियों के लेआउट प्लान और सारी डिटेल मांगी गई थी।  न्यू पालम विहार आरडब्ल्यूए द्वारा  सभी जानकारी हरियाणा सरकार द्वारा जारी  पोर्टल में रजिस्टर्ड कर दी गई थी।  उसके पश्चात नियमित होने के लिये गुरुग्राम की 103 कॉलोनियों के नामों की लिस्ट आई जिसमें हमारे वार्ड के सभी कॉलोनियों के नाम थे।  2023  में फिर से स्पेशल प्रोविजन एक्ट में अमेंडमेंट हुआ जिसके तहत   यूएलबी डायरेक्टर ने सभी टाउन प्लानर्स को निर्देश दिए कि सभी 103  कॉलोनियों की रजिस्टर्ड आरडब्लूए से उनके क्षेत्र का लेटेस्ट लेआउट प्लान लेकर उन्हें वेरीफाई किया जाय।  2 अप्रैल की इस मीटिंग में सभी कॉलोनी वासियों से इस जानकारी को शेयर किया गया था और सभी को बताया गया कि लेआउट प्लान साहिब कुंज,  साईं कुंज, गंगा विहार,  EZ,  डब्ल्यू जेड,  न्यू पालम विहार फेज 1,  फेस 2, प्रकाश पुरी जोन निहाल कॉलोनी IZ, और जो भी वार्ड का हिस्सा नियमित होने से बच गया है सभी का तैयार किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी आरडब्लूए के महासचिव राम अवतार राणा ने ली थी। रामअवतार राणा ने कहा था कि  इसका जितना भी खर्चा आएगा वह उसको उठाएंगे, इसके अतिरिक्त मीटिंग में उपस्थित कई लोगों ने बढ़ चढ़ कर इसमें अपना योगदान दिया था। आरडब्लूए उनका भी धन्यवाद करती है।  2 अप्रैल से अभी तक महासचिव रामअवतार राणा ने पूरे वार्ड में सर्वेयर कंपनी के साथ घूम घूम कर लेआउट प्लान का कार्य पूरा करवा कर, आज 12 मई 2023 को अब इसकी फाइनल रिपोर्ट तैयार करके गुड़गांव के टाउन प्लानर व नगर निगम को सबमिट कर दिया है, जल्द ही गुड़गांव टाउन प्लानर चंडीगढ़ यूएलबी को हमारी कॉलोनी का ले आउट प्लान भेज देंगे। नियमतिकरण की अंतिम इस प्रक्रिया को  करने के लिए RWA महासचिव रामअवतार राणा द्वारा किया गया ये महत्वपूर्ण और उचित प्रयास जल्द ही न्यू पालम विहार को नियमित होने की श्रेणी में शामिल करवा देगा। अब न्यू पालम विहार वार्ड 6 की अनियमित कॉलोनियों के नियमितकरण में कोई रुकावट नहीं हैं, आज लेआउट प्लान जमा करवाने  के लिए न्यू पालम विहार आर डब्लू ए के महासचिव रामअवतार राणा, आर डब्लू ए अध्यक्ष किरण कांडपाल, सतवीर मलिक, रामबाबू, मनीष राणा, आर पी सिंह, जी एन निशंक, के पी सिंह, आर के शर्मा, राजेन्द्र राठी, मनीष मिश्रा, राजबीर औऱ गंगाविहार, साहिब कुंज, साई कुंज, ई जेड, डब्लू जेड, आई जेड ब्लॉक, प्रकाशपुरी जोन, निहाल कॉलोनी, न्यू पालम विहार फेज 1, फेज 2 के गणमान्य व्यक्ति साथ रहे।

Post a Comment

0 Comments