जीयू में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन :छात्रों को सड़क सुरक्षा व साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरूक

 जीयू में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन :छात्रों को सड़क सुरक्षा व साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरूक



 छात्रों को सड़क सुरक्षा व साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कुलपति प्रो. दिनेश कुमार के मार्गदर्शन में गुरुग्राम विवि  के छात्र कल्याण विभाग द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में विषय विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा और साइबर अपराध से संबंधित जानकारी गई। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता धर्मवीर हिंदुस्तानी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में सड़क सुरक्षा व साइबर अपराध के प्रति जागरूकता बहुत जरूरी है। हर व्यक्ति को सड़क यातायात के नियमों के बारे में अच्छी तरह से पता होना चाहिए ताकि वह सड़क दुर्घटना से बच सके। उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार से आज अपराधियों द्वारा इंटरनेट मीडिया को साइबर क्राइम का एक सशक्त माध्यम बनाकर जालसाजी और धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे में साइबर जालसाजों से बचने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म को सावधानी और सतर्कता के साथ प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर गुरुग्राम विवि के डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. कार्तिकेय,इंजीनियरिंग विभाग के डीन प्रो. मुकेश कुमार समेत बड़ी संख्या में छात्र कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments