_बेहतर जन स्वास्थ्य सेवाओं का एकमात्र केंद्र होगा कैनविन आरोग्य धाम : नवीन गोयल_

 


आज सुबह स्थानीय योगा पार्क न्यू कॉलोनी,अर्जुन नगर एवम मदन पुरी में एक अनोखी ऊर्जा का संचार हुआ जब  डॉक्टर परमेश्वर अरोड़ा , जनप्रिय गुरुग्राम की शान श्री नवीन गोयल जी की टीम सहित अपने ड्रीम प्रोजेक्ट कैनविन आरोग्यधाम के लोकार्पण कार्यक्रम (14.05.2023) का स्थानीय निवासियों को निमंत्रण देने पधारे जोकि द्रोणाचार्य महा विद्यालय प्रांगण में सुबह 10 बजे से होना निश्चित हुआ है । इस अवसर पर अपने संबोधन में नवीन गोयल ने बताया कि यह एक मल्टी स्पेशलिस्ट आरोग्य धाम आम जन को बेहतर आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं देने में मील का पत्थर साबित होगा ।और गुरुग्राम में अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर एवम पैथोलॉजिकल लैब के साथ साथ बाह्य रोगी विभाग इन हाउस रोगी भर्ती विभाग से लैस होगा जोकि गुरुग्राम के आम जन को बहुत ही सस्ते रेट पर सभी स्वास्थ्य सुविधाएं एक ही छत की नीचे उपलब्ध करवायेगा।



इस अवसर पर हर्बल स्वदेशी के निदेशक श्री राज कुमार भूटानी ने कैनविन फाउंडेशन के  सह संस्थापक श्री नवीन गोयल जी का स्वागत करते हुए ,कैनविन के समाज समर्पण एवम जन स्वास्थ्य सेवाओं  की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए, अपने साथियों को कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की

इस अवसर पर हर्बल स्वदेशी के निदेशक श्री राज कुमार भूटानी और समाज समाज सेवी श्री तिलक राज बांगा एवम श्री अनिल कुमार जी ने श्री नवीन  गोयल जी को कैनविन आरोग्य धाम के उद्घाटन अवसर पर अधिक से अधिक साथियों सहित पहुंचने और कार्यक्रम को सफल बनाने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर राम शर्मा  दिनेश भूटानी वेद प्रकाश वर्मा सुरेंद्र कुमार सुनील मल्होत्रा गर्वित भूटानी दौलत राम गौरव कुमार अरोड़ा उषा रानी राम प्रकाश कौशिक नीलम भाटिया सेठी ब्रदर्स सतपाल ग्रोवर राम शर्मा हरीश वर्मा श्री मति नीतू श्री दया नंद आदि सहित  अनेक लोगों ने हिस्सा लिया।

Post a Comment

0 Comments