मुकेश शर्मा पहलवान का जनसपंर्क अभियान जारी
वजीराबाद के ग्रामीणों के साथ मुकेश शर्मा पहलवान ने की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
गुरुग्राम की उन्नति और विकास के लिए हर समय हूं तैयार : मुकेश शर्मा पहलवान
गुरुग्राम। गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता व परम श्याम भक्त मुकेश शर्मा पहलवान का जनसंपर्क अभियान जारी है। इस दौरान उन्हें ग्रामीणों का बड़ा समर्थन प्राप्त हो रहा है। मुकेश शर्मा का जोरदार ग्रामीणों द्वारा न केवल स्वागत किया जा रहा है, बल्कि उन्हें चुनाव के समय हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत वजीराबाद स्थित सौलंकी मार्किट परिसर में सुंदर प्रकाश पांचाल द्वारा चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुकेश शर्मा पहलवान मुख्य रुप से शामिल हुए। ग्रामीणों ने उनका वहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान गुरुग्राम की सामाजिक उन्नति एवं अंत्योदय की विचारधारा से गरीब कल्याण पर गहन चर्चा हुई।
मुकेश शर्मा पहलवान ने कहा कि जिस प्रकार से ग्रामीणों का उन्हें सहयोग व समर्थन मिल रहा है, वह इस पल को कभी नहीं भुला पाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य है कि गुरुग्राम का चहुंमुखी विकास हो और सरकार की योजनाओं का जन-जन को लाभ मिले। वह आमजन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। हरसंभव सहायता के लिए तत्पर हैं। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उन्हें यदि किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो वे बेझिझक उन्हें बताएं, ताकि सरकार व प्रशासन के सहयोग से उनका समाधान कराया जा सके। इस अवसर पर रघुवीर सिंह हांडा, मास्टर राम चंद्र, रघुवीर सिंह यादव, मास्टर राज सिंह, राम प्रकाश पांचाल, रमेश यादव, नरेश यादव, महेंद्र पांचाल, विजय नम्बरदार, अशोक कुमार प्रजापत, रामकुमार यादव, होशियार सिंह यादव, तारा चंद यादव, कृष्ण पाल यादव, धीरज पंडत, ब्रह्म प्रकाश यादव, प्रदीप पंचपाल, बिल्लू यादव, कालू यादव एवं महावीर यादव आदि उपस्थित रहे।
0 Comments