आर्या टाटा के शोरूम पर इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में मौजूद Nexon EV Dark Edition को लांच किया गया

 आज आर्या टाटा के शोरूम पर इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में मौजूद Nexon EV Dark Edition को लांच किया गया जिसकी कीमत लगभग 19 लाख रुपए से शुरू है।  यह लांच आर्या टाटा के नए शोरूम sector-14 में किया गया, जिसकी ओपनिंग शहर के गणमान्य नेता भाई मुकेश पहलवान ने किया है।  



आर्या टाटा शुरू से ही अपने ग्राहकों का दिल जीतता आया है और इस तरह की शोरूम सुबिधा देकर मनो कस्टमर ये कह रहे है की गाडी लेंगे तो आर्या टाटा से ही। 


अभी हाल में ही टाटा नेक्सॉन ने 6 साल से काम समय में ही 5 लाख लोगों के घर की रौनक बन गयी है। 



आर्या टाटा के MD श्री गौतम सबलोक से पता चला है, आर्या टाटा ने अपने कस्टमर्स की जरुरत को देखते हुवे उन्हें अच्छे से अच्छी सुबिधा मिले इसलिए थ्री स्टोरी शोरूम में वो सभी फैसिलिटी दी है जिस से कस्टमर्स को गाडी खरीदने के साथ साथ एक अच्छा अनुभव भी मिलेगा ।  


आर्या टाटा के VP सेल्स हरीश कक्कड़ से बातचीत करने पर पता चला की टाटा मोटर्स अभी अपने कई मॉडल्स फील्ड में लाने वाली है जिसमे altroz icng एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।  उनके अनुसार 3 दिन के लिए गुडगाँव के कस्टमर्स उनके शोरूम पर आकर देख सकते है। 


हरियाणा गवर्नमेंट के ev सब्सिडी के अनुसार अभी भी कुछ सब्सिडी बाकि हैं जिसके तहत nexon ev पर आपको सब्सिडी मिल सकती हैं इसके लिए आप आर्या टाटा के शोरूम पर आकर गाडी ले सकते हैं।


आज लॉन्चिंग के मौके पर बच्चों के लिए ड्राइंग कम्पटीशन रखा गया हैं साथ मे और भी एक्टिविटी रखी गयी हैं।


आर्या टाटा के गुडगाँव में 3 शोरूम है - Sector-14,  गोल्फ कोर्स रोड और सेक्टर-18 जहाँ पर आप नेक्सॉन डार्क एडिशन की टेस्ट ड्राइव ले सकते है।

Post a Comment

0 Comments