जीएमडीए ने गुरुग्राम शहर के 14 अंडरपासों में मॉक ड्रिल पूरी कर ली

 


जीएमडीए ने गुरुग्राम शहर के 14 अंडरपासों में मौजूदा ड्रेनेज नेटवर्क और पंपिंग मशीनरी की प्रभावकारिता की जांच के लिए मॉक ड्रिल पूरी कर ली है। जीएमडीए द्वारा सुरक्षित मानसून सुनिश्चित करने के लिए चल रही पहल के हिस्से के रूप में एनएचएआई और डीएलएफ के समन्वय में ये मॉक ड्रिल किए गए किए गए हैं। इन अंडरपास में पम्पिंग मशीनरी पूरी तरह से काम करने की स्थिति में पाई गई और आगे के रखरखाव या मरम्मत कार्य की किसी भी आवश्यकता को संबंधित टीमों को निर्देशित किया गया है। आज का मॉक ड्रिल राजीव चौक और मेदांता अंडरपास में की गई। ड्रिल के दौरान सभी डीजी सेटों की कार्यप्रणाली की भी जांच की गई।


जिन अंडरपासों पर ड्रिल की गई, उनमें एंबियंस मॉल, शंकर चौक, इफको चौक मेट्रो स्टेशन से एमजी रोड, सिग्नेचर टावर, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, मेदांता रोड, डीएलएफ साइबर सिटी में दोनों यू-टर्न अंडरपास, सिकंदरपुर, डीएलएफ फेज 1, जेनपैक्ट, अतुल कटारिया चौक, महावीर चौक और हुडा सिटी सेंटर शामिल हैं ।

Post a Comment

0 Comments