गुरुग्राम में योग दिवस की धूम,गीता मनीषी, महामंडलेश्वर, परम् श्रधेय स्वामी ज्ञानानंद महाराज जी के आदेशानुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में जिओ गीता युवा चेतना एवं श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति गुरुग्राम द्वारा तिकोना पार्क सेक्टर 3 में योगा,पौधारोपण,व गीता पाठ किया गया।
गुरुग्राम,21 जून 2023। गीता मनीषी, महामंडलेश्वर, परम् श्रधेय स्वामी ज्ञानानंद महाराज जी के आदेशानुसार 21 जून,अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में जिओ गीता युवा चेतना एवं श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति गुरुग्राम द्वारा तिकोना पार्क सेक्टर 3 में मनाया गया। जिसमें सभी संस्था के सदस्यों ने मिलकर गीता पाठ,पौधारोपण व योगा किया ! भारी बारिश के कारण उत्पन्न हुए व्यवधान के बावजूद आए हुए जनसमूह का उत्साह कम नहीं हुआ और मौसम को देखते हुए पार्क में बने हुए मंदिर की शैडो मे ही सबने मिलकर गीता पाठ एवं योगा किया ।
सभी लोगों का उत्साहवर्धन करने के लिए संस्था के चेयरमैन व अध्यक्ष श्री गोविन्द लाल आहूजा जी का बहुत-बहुत धन्यवाद ,उनकी प्रेरणा से ही योग गुरु सुभाष गाबा एवं योग गुरु दिनेश जी ने सबको सीमित स्थान पर ही बहुत बेहतरीन तरीके से योग मुद्राएं करवाई ।
इस मौके पर आयोजन में भाग लेने पहुंचे पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया जी ने कहा कि यह तो गीता मनीषी, महामंडलेश्वर, परम् श्रधेय स्वामी ज्ञानानंद महाराज जी की कृपा है कि मुझे आज इस आयोजन में शामिल होने का अवसर मिला है। मैं यहां पर जितने भी सनातन धर्म से जुड़े लोग हैं, उनसे आग्रह करेंगे कि इसमें आप लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। वहीं उन्होंने कहा कि गीता पाठ भक्ति भजन कल्यानार्थ के लिए किया जाता है। जिससे विश्व का कल्याण, लोगों का कल्याण के साथ ही जनमानस का कल्याण हो। इसे उसी उद्देश्य से शुरू किया गया है। जिससे सनातन धर्म के प्रति लोगों का श्रद्धा बरकरार रहे और विश्व का कल्याण हो। सभी जिओ गीता युवा चेतना एवं श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति गुरुग्राम का में तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ. आप सबका सहयोग, साथ एवं प्यार इसी तरह जनजनमानस के साथ बना रहे यही प्रभु से कामना है।
जिओ गीता युवा चेतना एवं श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति गुरुग्राम के सहसयोजक एवं समाजसेवी पंकज पाठक ने कहा गीता जी पढ़ने से साधक को जीवन की समस्याओं व भय से मुक्ति प्राप्त होती है। जो व्यक्ति नियमित रूप से गीता जी का पाठ करता है उसको जीवन में कोई परेशानी नहीं आती है। ऐसे व्यक्ति पर ईस्वर की कृपा सदैव बनी रहती है। गीता जी का पाठ करने से गृह शांति के साथ साथ ग्रहों की भी शांति (ग्रहों की शांति के उपाय) होती है। गीता का पाठ करने से कुंडली में मौजूद किसी भी प्रकार का दोष दूर होता है। गीता का पाठ करते समय हाथ में सूत्र यानी कि धागा बांधने से नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं।1 – गीता के नियमित पाठ से हमारा मन शान्त रहता है। 2 – हमारे अंदर के सारे नकारात्मक प्रभाव नष्ट होने लगते हैं। 4 – सभी प्रकार की बुराइयों से दूरी खुद-ब-खुद बनने लगती है। 5 – हमारे अंदर का सारा भय दूर हो जाता है और हम निर्भय बन जाते हैं।
इस मौके पर आयोजन में गोविन्द लाल आहूजा, दिनेश अरोड़ा ,सतीश तायल ,बलदेव खुराना ,OP नरूला ,ठाकुर दास,सुभाष गाबा ,राकेश गुशाई,उमा शंकर भारद्वाज, उषा भारद्वाज,जुगल ,पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया ,पंकज पाठक के अलावा अनेक गणमान्य भक्त आदि मौजूद रहे।
0 Comments