सरकार और प्रशासन से मिलकर 900 मीटर की समस्या का कराऊंगा समाधान : मुकेश शर्मा पहलवान

 


सरकार और प्रशासन से मिलकर 900 मीटर की समस्या का कराऊंगा समाधान : मुकेश शर्मा पहलवान



गुरुग्राम। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व प्रमुख समाजसेवी मुकेश शर्मा पहलवान गुरुग्राम विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं। वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा को स्थानीय लोगों का भरपूर समर्थन व सहयोग मिल रहा है। अपने जनसंपर्क के दौरान जहां वे स्थानीय समस्याओं को उठाकर प्रशासन के सहयोग से समाधान करा रहे हैं, वहीं भाजपा सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। अपने जनसंपर्क अभियान के तहत मुकेश शर्मा पहलवान ने अशोक विहार फेस 3 में लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान लोगों ने विभिन्न समस्याओं के अलावा 900 मीटर एयर फ़ोर्स ज़मीन विवाद का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है, जिसका समाधान प्रदेश सरकार व प्रशासन के सहयोग से शीघ्र कराया जाएगा। वह इस मुद्दे को केंद्रीय रक्षामंत्री व प्रदेश सरकार के समक्ष रखकर समाधान कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने ज़मीन विवाद से उठकर जनांदोलन बन रहे इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए शीघ्र ही जनहित में उचित निर्णय लेने की बात कही। बैठक में गुरुग्राम को भी पीजीआई से सुसज्जित करने की मांग को अपना पूरा समर्थन देते हुए सभी स्थानीय निवासियों ने अपना विश्वास और समर्थन मुकेश शर्मा के प्रति समर्पित किया। मुकेश शर्मा पहलवान ने कहा कि वह विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ हमेशा खड़े हैं।

Post a Comment

0 Comments