डी.पी.जी आई.टी.एम इंजी कालेज में हुआ 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन



गुरुग्राम शहर के सेक्टर-34 में  स्थित डी.पी.जी आईटी.एम इंजी. कॉलेज व एक्सिस बैंक लिमिटेड गुरुग्राम द्वारा आयोजित संयुक्त योग दिवस के अवसर पर काॅलेज के विद्यार्थी एवं स्टॉफ को सेक्टर 46 में स्थित वल्र्ड योगा पीस सेंटर की संचालिका योग प्रशिक्षक मीनाक्षी लाठर ने भष्त्रिका, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, कपाल भाति, प्राणायाम एवं अन्य योग क्रियाओं का अभ्यास करवाया।

एक्सिस बैंक के मैनेजर श्री विवेक अग्रवाल जी ने योेग कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाॅ. प्रीति गहलोत जी एवं योग प्रशिक्षक मीनाक्षी लाठर जी को शाॅल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर  स्वागत किया।



अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग करो, हर रोज करो: डाॅ. प्रीति गहलोत

इस अवसर पर कॉलेज की मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ प्रीती गहलोत जीे ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए सौभाग्य और गौरवान्वित होने का दिन है। इस दिन पूरी दुनिया भारत की सांस्कृतिक का हिस्सा रहे योग को योग दिवस के रूप में मना रही है। उन्होंने कहा कि योग प्राचीन भारतीय परम्परा एवं संस्कृति की अमूल्य देन है। योग जहाँ एक ओर हमारी नेचुरल इम्यूनिटी को बूस्ट करता है वहीं भाग-दौड़ की जिन्दगी में यह व्यक्ति को तनाव से राहत प्रदान करता है। स्वस्थ शरीर के लिए योग बहुत जरुरी है। आज सामाजिक जीवन में बदलते लाइफ स्टाइल और फास्ड फूड जैसे खान-पान के बीच स्वस्थ रहने के लिये योग हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन चुका है।

कॉलेज के डाॅयरेक्टर प्रो. आर.सी. कुहाड़ ने योग दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को प्रेरित करते हुए कहा की जिन्दगी के कुछ पल अपने लिये निकाल कर योग जरूर करें। अतीत की इस परम्परा को ना केवल समझने की जरूरत है बल्कि अपने रोज की दिनचर्या में अपनाने की भी आवश्यकता है। योग प्रकृति और मनुष्य के बीच एक सांमजस्य है, जिसका उल्लेख ऋग्वेद जैसे प्राचीन ग्रन्थों में भी मिलता है।

इस अवसर पर कॉलेज के रजिस्ट्रार टी आर नरूला, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल के.एस ठाकरान, डीन आॅफ काॅलेज डाॅ मुकेश यादव, डा.रिम्मी सिंह, डा.भावना, वंदना कौशिक, रश्मि वर्मा, स्मृति द्विवेदी, स्वाती, सुजाता, हरदीप ठाकरान, सोनू यादव, धर्मबीर यादव, रमेश चन्द्र, सुमन आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments