हरियाणा बीजेपी सरकार ने पिछले 9 सामने एक भी नया थर्मल प्लांट लगा का चालू नही किया। गुरिंदरजीत सिंह

 हरियाणा बीजेपी सरकार ने  पिछले 9 सामने एक भी नया थर्मल प्लांट लगा का चालू नही किया। गुरिंदरजीत सिंह



खट्टर सरकार भी केंद्र सरकार की तरह जुमलेबाजी में तेज, काम में जीरो। गुरिंदरजीत सिंह।

9 साल का टूटा रिकॉर्ड; बिजली की खपत में आई भरमार बढ़ोतरी

हरियाणा : हरियाणा में भीषण गर्मी के चलते बिजली की खपत बढ़ गई है। इसने पिछले 9 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे खपत प्रति दिन 26.3 मिलियन यूनिट हो जाती है। प्रदेश में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने वैकल्पिक व्यवस्था की है। पिछले साल, हरियाणा ने 9,960 मेगावॉट की पीक पावर डिमांड दर्ज की थी, जो इस साल बढ़कर 12,738 मेगावॉट हो गई है। बिजली विभाग ने इस साल पीक डिमांड में 15 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया था। दिन की पीक डिमांड भी 28 फीसदी बढ़कर 12,378 मेगावाट हो गई।


हरियाणा में अब तक 21.956 मिलियन यूनिट बिजली की खरीद की जा चुकी है। 1 मिलियन बिजली की 1 मिलियन यूनिट है। 

गुरुग्राम  के समाजसेवी गुरिंदरजीत सिंह अर्जुन नगर ने कहा कि खट्टर साब तो 24 घंटे बिजली देने की बात करे थे,पर आज गर्मी में सरकार लंबे लंबे कट लग रहे है। लोगो का गर्मी की में जीना मुश्किल हो गया है। पावर कट की वजह से कई इलाको में तो जातक ऐसे होते है की पानी भरने के समय भी बिजनी नही होती, और जब बिजली आती है तो पानी नही आता। 

गुरिंदरजीत सिंह ने बताया कि 9 साल में बीजेपी राज्य सरकार को जब काम करने चाहिए थे,तब कोई कार्य नही किया। पता था कि पॉवर की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ती जानी है, इसलिए सरकार को नए थर्मल प्लांट लगाने चाहिए थे। पर पिछले नो सालो में खट्टर बीजेपी सरकार ने एक भी थर्मल प्लांट लगा कर चालू करके जनता को नहीं दिया। पर 9 साल लक्षण जरूर मना रहे है। गुरिंदरजीत सिंह ने कहा कि पता नही बीजेपी कई कैसा अमृत काल और विकास है जो राज्य में न तो कोई थर्मल प्लांट, रेल लाइन और कोई भी शिक्षण संस्थान नहीं बना है। न गुरुग्राम जैसे शहर में हॉस्पिटल, औरनाही बस स्टैंड बना। आम जनता चाहे वे किसी भी वर्ग की हो, किसान, मजदूर, युवा बेरोजगार, महिलाए, बाजुर्ग, कर्मचारी सभी सरकार से दुखी है। पर फिर भी बीजेपी रैलियां कर अपने 9 साल बेमिसाल बता रही है। अब तो सरकार इतनी बेशर्म हो गई है कि अगर किसी पर कोई दोष भी लगा रहा है तो, उसकी जांच की बजाए, इल्जाम लगाने वाले को ही परेशान किया जा रहा है। ऐसे में गुरिंदरजीत सिंह ने कहा कि आने वाले 2024 के चुनाव में आम जनता ऐसी निकमी सरकार को वोट की चोट से अपना जवाब जरूर देगी।

Post a Comment

0 Comments