गुरुग्राम सैनी युवा जगृति मंच ने खिलाड़ी हिना सैनी को किया सम्मानित
-हिना ने राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में जीता है पदक
गुरुग्राम। रांची में हुई राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में गुरुग्राम की हिना सैनी ने पदक जीतकर गुरुग्राम ही नहीं, हरियाणा का नाम रोशन किया है। केशव सैनी एवं पूजा सैनी की पुत्री और सैनी सुधार समिति गुडग़ांव गांव के पूर्व प्रधान दलबीर सिंह की पौत्री हिना का हौंसला बढ़ाने के लिए सैनी युवा जागृति मंच की ओर से उसे सम्मानित किया गया।
हिना ने 9 से 11 आयु वर्ग में 200 मीटर में रजत और 500 मीटर स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले भी हिना कई राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं में पदक जीत चुकी हैं। गुरुग्राम सैनी युवा जगृति मंच संस्था के पदाधिकारियों द्वारा हिना को बधाई देने और उसका मनोबल बढ़ाने के लिए उनके निवास स्थान पर जाकर उसको सम्मानित किया गया। उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। समाजसेवी हितेश ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को साकार करके पूर्व प्रधान दलबीर सिंह सैनी के परिवार ने समाज में बेटियों को आगे बढऩे की प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा कि बेटियों को अच्छी शिक्षा और उनकी रुचि के अनुसार खेलों में जरूर भेजें।
समाजसेवी नरेश ने कहा कि समाज के बच्चों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित करने को ऐसे उत्साह बढ़ाया जाना जरूरी है। किसी को हम सम्मान देकर खुद भी सम्मानित होते हैं। उन्होंने कहा कि बेटी हिना ने अपनी प्रतिभा के दम पर मेडल जीता है। आगे भी वह अच्छा खेले, इसके लिए शुभकामनाएं। इस अवसर पर हिना के परिवारजन के साथ साथ संस्था के वरिष्ठ संरक्षक सूबे सिंह, नरेश कुमार, बुधराम, नानक चंद, गगनदीप, गौतम,तेजिंदर प्रधान सैनी सभा जैकमपुरा, महेंद्र सिंह प्रधान समाज उत्थान न्यास, उपस्थित रहे।
0 Comments