कल निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में मदन पुरी वार्ड वेलफेयर एसोसिएशन एवम हर्बल स्वदेशी के संयुक्त तत्वाधान में गली नंबर 4 मदन पुरी चौक पर प्रसाद वितरण एवम नव नियुक्त वेलफेयर एसोसिएशन सदस्यों के ओपचारिक परिचय संगोष्ठी ने एक उत्सव का रूप ले लिया।वेलफेयर एसोसिएशन के प्रणेता एवम हर्बल स्वदेशी के निदेशक श्री राज कुमार भूटानी ने कार्यक्रम में आशीर्वाद देने आए स्थानीय निवासियों एवम अथितिगण का स्वागत सत्कार करते हुए बताया कि मदन पुरी वार्ड में नागरिकों की स्थानीय सिविस समस्याओं निदान हेतु एवम एरिया में एक सुरक्षित, सदभाव पूर्ण वातावरण निर्मित करने के लिए एकादशी से अच्छा कोई शुभ मुहूर्त नहीं हो सकता।
जिन विशिष्ट अथितियोंं ने इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं ज्ञापित की, प्रमुख रूप से श्री सुमेर सिंह तंवर , मुख्य पालक अर्जुन मंडल , अध्यक्ष श्री श्रवण आहूजा , उपाध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता , सचिव श्री सुदेश वर्मा , श्री राम शर्मा , श्री संजय नुहानी,आयुर्वेद वरिष्ठ चिकित्सक श्री परमेश्वर अरोड़ा , श्री एस के बरेजा ऑडिटर सी ए एवम अधिवक्ता,श्री दौलत राम,श्री हरीश वर्मा, आर्य केंद्रीय सभा के पूर्व प्रधान श्री लक्ष्मण पाहुजा,आर्य समाज सेक्टर 7एक्स के प्रधान श्री धर्मेंद्र बजाज एवम आर्य समाज के वरिष्ठ संरक्षक श्री बलदेव गुगलानी जी ने अपना आशीर्वाद दिया।
अंत में मदन पुरी वार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के तदर्थ प्रधान श्री दया नंद आहूजा एवम प्रेस प्रवक्ता श्री तिलक राज बांगा ने विशिष्ट अथितियों का पगड़ी एवम पुष्प मालाओं से सम्मान करते हुए उत्सव में आए हुए गणमान्य स्थानीय निवासियों एवम अथितियों का आभार वयक्त किया।और भविष्य में इसी प्रकार समाज को साथ ले कर चलते हुए संगोष्ठी एवम सांस्कृतिक आयोजनों को आयोजित करने का वचन दिया।
0 Comments