राव इंद्रजीत सिंह को मेट्रो पास होने पर गुरुग्राम में हुआ जोरदार स्वागत

 


केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद राव इंद्रजीत सिंह को मेट्रो पास होने पर गुरुग्राम में कई जगह पर धन्यवाद सहित स्वागत किया गया कादीपुर सेक्टर 10 उमंग भारद्वाज चौक पर कादीपुर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से प्रधान श्रीपाल शर्मा सतीश यादव कल्याण सिंह भढ़ाना राजवीर यादव कविंद्र सिंह पार्षद अश्वनी शर्मा महावीर यादव आदि अनेकों लोगों ने फूल मालाएं व गुलदस्ता देकर सम्मान किया 



और सेक्टर 5 शहीद भगत सिंह चौक पर भाजपा नेता मुकेश पहलवान के द्वारा बहुत भारी संख्या में जनसमूह व ढोल बाजे के साथ स्वागत किया फूलों की बरसात की गई पगड़ी पहनाई गई फूलों का गुलदस्ता व बड़ी फूल माला पहनाई गई जिसमें राव इंदरजीत जी गुरुग्राम से भावी विधायक मुकेश पहलवान साथ में कादीपुर एसोसिएशन व शहीद यादगार मंच के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा आदि मुकेश पहलवान के हुजूम को देखकर काफी लोगों की चर्चा का विषय बना हुआ है कि अबकी बार मुकेश पहलवान पार दूसरी चर्चा यह भी की मुकेश पहलवान बेदाग और साफ स्पष्ट छवि के नेता है



Post a Comment

0 Comments