गुरुग्राम,20 जून 2023। सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए समाजसेवी पंकज पाठक की अगुवाई में नौवें मंगलवार को श्रीराम सोसाइटी लक्ष्मण विहार स्थित श्री शक्ति मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं महाआरती का आयोजन किया गया।जिसमें ना केवल पुरुष बल्कि महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए। सर्वप्रथम ठीक नियत समय सायं साढ़े 7 बजे राम भक्त हनुमान के जयकारे के साथ हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया गया।इस दौरान शंखनाद भी किया जाता रहा। इसके उपरांत हनुमान जी की महाआरती की गई । फिर अंत में भोग प्रसाद का वितरण किया गया।
समाजसेवी पंकज पाठक ने कहा जो व्यक्ति नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करता है उसको जीवन में कोई परेशानी नहीं आती है। ऐसे व्यक्ति पर हनुमान जी की कृपा से सदैव बनी रहती है। हनुमान जी को कलयुग का जागृत देव कहा जाता है और माना जाता है कि ये अपने भक्तों पर जल्दी प्रसन्न हो जाते है। राम भक्त हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है। हनुमान अपने भक्तों को हर तरह के संकट से बचाते हौं और उनकी समस्याओं का समाधान भी करते हैं हनुमान जी।धार्मिक ग्रंथो में इस बात का वर्णन है कि जो व्यक्ति नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करता है उसको जीवन में कोई परेशानी नहीं आती है। ऐसे व्यक्ति पर हनुमान जी की कृपा से सदैव बनी रहती है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि हनुमान चालीसा के नियमित पाठ करने से आपको किस तरह के लाभ प्राप्त हो सकते हैं।
दूर हो जाते हैं रोग कष्ट हनुमान चालीसा में इस बात का वर्णन भी है कि हनुमान चालीसा के पाठ से सभी तरह के रोग, कष्ट मिट जाते हैं। हनुमान जी का नाम लेने से ही रोग, शोक सब मिट जातें हैं।
प्रेत बाधाओं से मिलती है मुक्ति भूत पिशाच निकट नहीं आवै महावीर जब नाम सुनावै। हनुमान चालीसा में इस बात का वर्णन है कि जो भी हनुमान जी का नाम लेता है उस पर कभी भी भूत प्रेत बाधाएं अपना असर नहीं दिखा पाती हैं।
दूर हो जाती है नकारात्मकता हनुमान चालीसा का नियमित रूप से पाठ करने वाले लोगों के जीवन से नकारात्मकता दूर हो जाती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो जाता है।
नई ऊर्जा का संचार हो जाता है हनुमान चालीसा के नियमित पाठ से सभी तरह के भय दूर हो जाते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ इतना अधिक लाभदायक है कि केवल इसके पाठ से जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार हो जाता है।
पूरी होती हैं मनोकामनाएं हनुमान चालीसा के पाठ से व्यक्ति के आत्मविश्वास में काफी वृद्धि होती है। सभी को हनुमान चालीसा का नियमित रूप से पाठ करना चाहिए। नियमित रूप से हनुमान चालीसा के पाठ के अनेकों फायदे हैं। हनुमान जी सभी भक्तों की मनोकामनाओं को पूरा करते हैं।
इस आयोजन से जुड़े सभी लोगों की अपेक्षा है कि मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ के लिए सभी लोग अपने परिवार सहित समय निकालकर पहुंचें। परिजनों और इष्ट मित्रों की यह संख्या श्री शक्ति मंदिर में बढ़ने लगी है। इस मंगलवार को नगर जनों में दोगुना उत्साह देखने को मिला।
हनुमान चालीसा पाठ में शामिल लोगों द्वारा इस आयोजन की जहां सराहना की जा रही है वहीं आयोजन से जुड़े लोग भी नगर जनों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने से नहीं चूक रहे। इस श्रृंखला को आगे बढ़ाने की हर संभव कोशिश आयोजन से जुड़े सभी लोगों द्वारा की जा रही है। आयोजन में अपने सामर्थ्य और क्षमता के अनुसार हर किसी के द्वारा सहयोग किया जा रहा है। नगर जनों से यह भी अपेक्षा है कि वह भले ही सहयोग ना कर सकें लेकिन हर मंगलवार को शाम 7:00 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में जरूर हिस्सा लेवें।
इस मौके पर आयोजन में शास्त्री श्री श्याम पाठक भागवताचार्य ,विनोद सुदान,स्नेहलता,आयुष,रमेश चंद्र शर्मा,सौर्य कौसिक,सुनील,संतोष,देव,तमन्ना,रुपाली,वर्षा,राज कुमार ,सुनील,विनीत,विनय,आनंद, प्रशांत, कुशल योगी,महेंद्र राठी,सुनील,विनीत,विनय,आनंद,नीलेश सिंह, वेद प्रकाश,विष्णु दत्त गौर, संजय मेहरा,सत्या , योगिता, कनक,महिमा, लता,ख़ुशी,पिंकी,नवी,धनंजय संदीप,आयुष, पंकज पाठक,के अलावा अनेक गणमान्य लोगों द्वारा प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया गया है और उपस्थित भी रहे।
0 Comments